Russia-Ukraine War: रूस अब यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. ऐसे में यूक्रेन की सेना ने दावा किया कि उसने रूसी सैनिकों को बंधक बना लिया है. इसके साथ ही यूक्रेन ने रूसी सैनिकों को रूसी-फासीवादी की संज्ञा दी है.
इसके साथ ही यूक्रेन की सेना ने एक अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि रूसी सैनिक भेष बदलकर आपके बीच आ सकते हैं. मसलन, रूसी सशस्त्र बल और दूसरी एजेंसियों के सैनिक खुद को छिपाने के लिए विदाउट ड्रेस भी आ सकते हैं. ऐसे में इन लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है.
गोला-बारुद की मांग की थी
बता दें कि यूक्रेन की सेना की ओर से एक ट्वीट किया गया है इसमें साफ दिख रहा है कि यूक्रेन की सेना किस तरह से रूसी सैनिकों को बंधक बना रही हैं. गौरतलब है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी हमले के बीच कहा है कि वह किसी भी हाल में देश नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने अमेरिका के देश छोड़ने के ऑफर को भी ठुकराते हुए कहा कि अगर आपको मदद ही करनी है तो गोला-बारूद मुहैया कराएं.
#StopRussia
На фото: російсько-фашистських окупантів гостинно прийняли українські силовики.
Будьте пильними - війська РФ можуть маскуватися під військовослужбовців ЗСУ та інших силових відомств, а також бути у цивільному.
Підозрілих осіб - до поліції! pic.twitter.com/E66k82Rj4M
— Defence of Ukraine (@DefenceU) February 25, 2022
सेना ने ये भी दावा किया था
वहीं शनिवार को यूक्रेन की सेना ने दावा किया था कि उन्होंने रूस के मिलिट्री प्लेन को मार गिराया है, इसमें कई रूसी सैनिक थे. यूक्रेन की सेना की ओर से कहा गया है कि हमले के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को कीव में 60 रूसी सैनिकों को मार गिराया है. वहीं, कीव से 40 किलोमीटर दूर दक्षिण में Vasylkiv में रूसी सैनिक घुस गए थे.
रूसी सैनिकों से हुई थी भिड़ंत
यूक्रेन ने इन सैनिकों को तोड़फोड़ करने वाले तत्वों की संज्ञा दी. साथ ही कहा कि Vasylkiv में रूसी सैनिकों से भिड़ंत हुई. यूक्रेन का दावा है कि 37 हजार लोगों के शहर Vasylkiv में रूसी पैराट्रूपर्स ने हमला किया. इसमें यूक्रेन की सेना ने उन्हें करारा जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें