scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की सेना का दावा, पहचान छिपाकर घुस रहे थे रूसी सैनिक, 2 को दबोचा

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की सेना रूस से जंग लड़ रही है. इसी बीच रूसी सैनिक तबाही मचा रहे हैं, लेकिन यूक्रेन की सेना दावा कर रही है कि हम रूस का डटकर सामना कर रहे हैं. साथ ही यूक्रेन की आर्मी ने अलर्ट जारी किया है कि रूस के सैनिक आम नागरिक बनकर आपके बीच आ सकते हैं, इसने सावधान रहें.

Advertisement
X
यूक्रेन की सेना की ओर से जारी की गई तस्वीर
यूक्रेन की सेना की ओर से जारी की गई तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा
  • विदाउट ड्रेस भी आ सकते है रूसी सैनिक

Russia-Ukraine War: रूस अब यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. ऐसे में यूक्रेन की सेना ने दावा किया कि उसने रूसी सैनिकों को बंधक बना लिया है. इसके साथ ही यूक्रेन ने रूसी सैनिकों को रूसी-फासीवादी की संज्ञा दी है. 

Advertisement

इसके साथ ही यूक्रेन की सेना ने एक अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि रूसी सैनिक भेष बदलकर आपके बीच आ सकते हैं. मसलन, रूसी सशस्त्र बल और दूसरी एजेंसियों के सैनिक खुद को छिपाने के लिए विदाउट ड्रेस भी आ सकते हैं. ऐसे में इन लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है.

गोला-बारुद की मांग की थी

बता दें कि यूक्रेन की सेना की ओर से एक ट्वीट किया गया है इसमें साफ दिख रहा है कि यूक्रेन की सेना किस तरह से रूसी सैनिकों को बंधक बना रही हैं. गौरतलब है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी हमले के बीच कहा है कि वह किसी भी हाल में देश नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने अमेरिका के देश छोड़ने के ऑफर को भी ठुकराते हुए कहा कि अगर आपको मदद ही करनी है तो गोला-बारूद मुहैया कराएं.

Advertisement

 

सेना ने ये भी दावा किया था

वहीं शनिवार को यूक्रेन की सेना ने दावा किया था कि उन्होंने रूस के मिलिट्री प्लेन को मार गिराया है, इसमें कई रूसी सैनिक थे. यूक्रेन की सेना की ओर से कहा गया है कि हमले के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को कीव में 60 रूसी सैनिकों को मार गिराया है. वहीं, कीव से 40 किलोमीटर दूर दक्षिण में Vasylkiv में रूसी सैनिक घुस गए थे. 

रूसी सैनिकों से हुई थी भिड़ंत

यूक्रेन ने इन सैनिकों को तोड़फोड़ करने वाले तत्वों की संज्ञा दी. साथ ही कहा कि Vasylkiv में रूसी सैनिकों से भिड़ंत हुई. यूक्रेन का दावा है कि 37 हजार लोगों के शहर Vasylkiv में रूसी पैराट्रूपर्स ने हमला किया. इसमें यूक्रेन की सेना ने उन्हें करारा जवाब दिया है. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement