रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में यूक्रेनी ड्रोन से हुए हमले में 6 की मौत हो गई और 35 घायल हो गए. दोनों बसों पर बम बरसाए गए. सभी लोग दो अलग-अलग बसों में सवार होकर काम पर जा रहे थे. गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा कि हमला बेरेज़ोव्का गांव के पास हुआ. उन्होंने एक बस की तस्वीर भी शेयर की, जिसकी खिड़कियां टूट हुई थीं. गवर्नर ने कहा कि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है और दो बच्चों को हल्की चोटें आई हैं.
यूक्रेन अपनी सीमा से लगे बेलगोरोड क्षेत्र पर लंबे समय से टैंक और ड्रोन से हमला कर रहा है. 2022 में रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था. यहीं से दोनों देशों के बीच युद्ध की शुरुआत हुई. जबकि कीव ने इस तरह के किसी भी हमले से इनकार किया है. कीव का कहना है कि हमने नागरिकों को निशाना नहीं बनाया है.
हाल ही में 'हैरी पॉटर कैसल' के नाम से मशहूर यूक्रेनी इमारत पर एक रूसी मिसाइल के हमले में पांच लोगों की मौत हो गई. हैरी पॉटर कैसल में एक प्राइवेट लॉ इंस्टीट्यूट चल रहा था. मिसाइल हमले के बाद एक इमारत में भीषण आग लग गई.
इसे ओडेसा पर अब तक हुए सबसे बड़े हमलों में से एक बताया गया. इसमें रूसी सेना ने शहर पर मिसाइलें, ड्रोन और बम दागे, जिससे समुद्री तट क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान जल उठा. करीब 25 महीने पहले यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से ओडेसा का बंदरगाह शहर लगातार रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों का निशाना रहा है.
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2022 से युद्ध चल रहा है. अब तक दोनों देशों के हजारों सैनिक अपनी जान गंवा चुके हैं. युद्ध के कारण यूक्रेन से लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं और पड़ोसी मुल्कों में शरण ली है.