रूस लगातार हमले कर यूक्रेन के शहरों को तबाह करता जा रहा है. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने एक बार फिर देश की जनता के साथ-साथ दुनियाभर के तमाम देशों को संबोधित किया. उन्होंने देशों से कहा कि हमारे आकाश को सुरक्षित करने के लिए आपको और कितनी मौतों की जरूरत है? हम इस निर्णय का इंतजार कर रहे हैं कि या तो आप इस युद्ध में हमारे साथ लड़िए या फिर हमें विमान और विमान-रोधी सिस्टम प्रदान करिए, जो हमें रूस के हमलों का जवाब देने में ताकत देंगे."
'रूस पर एक प्रतिबंध लगाने की जरूरत'
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि अगर रूस नहीं रुकता है और अपने हमले जारी रखता है तो रूसी निर्यात के बहिष्कार, रूसी तेल और पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद रोकने जैसे एक और नए प्रतिबंध लगाने की जरूरत होगी है. जब आप आतंकवादियों को पैसे देने से इनकार करते हैं तो आप इसे नैतिक काम कह सकते हैं.
'अपने हमलों से आतंक फैला रहा रूस'
जेलेंस्की ने कहा, ''रात में रूस ने रॉकेट आर्टिलरी का उपयोग करते हुए माइकोलेव के रिहायशी इलाकों पर हमला किया. रूस ने खारकीव और अन्य शहरों पर भी हमले किए. सेना के लिहाज से ऐसे हमलों का कोई अर्थ नहीं है, यह केवल आतंक फैलाना है."
'यूक्रेन के झंडे पर नहीं कोई स्वास्तिक'
इसके अलावा राष्ट्रपति जेलेंस्की का वीडियो में सामने आया है जिसमें वह कह रहे हैं, 'हमारे झंडे पर काले धब्बे नहीं हैं और न कभी होंगे. हमारे झंडे पर कोई स्वास्तिक भी नहीं है. यूक्रेन का झंडा एक जमीन है, जहां शांति है, जो उपजाऊ है और यहां कोई टैंक नहीं हैं. हमारा आसमान शांतिपूर्ण, साफ, नीला और बिना रॉकेट्स का है. यही पहले था और आगे भी ऐसा ही रहेगा.'
यूक्रेन खो चुका है 2800 से ज्यादा जवान
अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन पहले रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने दावा किया था कि जंग में यूक्रेन के 2,870 से ज्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं जबकि 3,700 अधिक घायल हुए हैं. इसके अलावा 572 को रूसियों ने पकड़ लिया है. हालांकि यूक्रेन ने अभी तक अपने मारे गए सैनिकाें की सही जानकारी साझा नहीं की है.