scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: 'रूसी माताएं देखें उनके बेटे क्या कर रहे', यूक्रेनी बच्चों की मौत पर जेलेंस्की की पत्नी का भावुक पोस्ट

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ने रूसी गोलीबारी में अपने देश के मासूमों के मारे जाने का मुद्दा उठाया है. उनका आरोप है कि रूस के जवान बेरहमी से बच्चों की जान ले रहे हैं.

Advertisement
X
रूसी हमले में हताहत मासूम. (फोटो:इंस्टाग्राम)
रूसी हमले में हताहत मासूम. (फोटो:इंस्टाग्राम)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नाटो देशों से अपील, यूक्रेन को बनाएं नो फ्लाई जोन
  • हमवतन यूक्रेन पर कहर ढहा रहे रूसी: जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) की पत्नी ओलेना जेलेंस्का (Olena Zelenska) ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक बड़ी ही इमोशनल पोस्ट शेयर की. संकट से घिरे देश की फर्स्ट लेडी का आरोप है कि रूसी सैनिक यूक्रेनी बच्चों को जान बूझकर बेरहमी से मार रहे हैं. मीडिया से अपील में ओलेना ने कहा है कि वे रूसी मांओं को बताएं कि उनके बेटे असल में यूक्रेन में क्या-क्या कर रहे हैं. 
 
इंस्टाग्राम पोस्ट में ओलेना जेलेंस्का ने लिखा है, ''रूसी कब्जाधारी ,यूक्रेनी बच्चों को मार रहे हैं. होशपूर्वक और निर्दयतापूर्वक. रूसी गोलीबारी में घायल मारियोपोल के 18 महीने के किरिल को उसके माता-पिता ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन और डॉक्टर कुछ नहीं कर सके. 

Advertisement

ओखिरका (Okhtyrka) की ऐलिस आठ साल की होने से पहले अपने उन दादा के साथ गोलाबारी में मर गई, जो उसकी रक्षा कर रहे थे. 

कीव की पोलीना अपने माता-पिता और भाई के साथ हमारी राजधानी की सड़कों पर गोलाबारी के दौरान मौत का शिकार हो गई. उसकी बहन की भी हालत गंभीर है. 

14 साल के आर्सेनी के सिर पर मिसाइल का एक टुकड़ा जा गिरा. घायल बच्चे तक चिकित्सक नहीं पहुंच सके और उसने दम तोड़ दिया. 

6 साल की सोफिया की उसके डेढ़ महीने के भाई समेत मां, दादी और दादा के साथ कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसका परिवार नोवा कखोवका को छोड़ने की कोशिश कर रहा था. 

यू्क्रेन की फर्स्ट लेडी ने आगे कहा, "मुझे आपको इसके बारे में बताना है. यूक्रेन में अब तक 38 बच्चों की मौत हो चुकी है. और हमारे शांतिपूर्ण शहरों में गोलाबारी के कारण यह आंकड़ा हर पल बढ़ रहा होगा!

Advertisement

जब रूस में लोग कहते हैं कि उनके सैनिक यूक्रेनी नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं, तो उन्हें ये तस्वीरें दिखाएं! उन्हें इन बच्चों के चेहरे दिखाओ जिन्हें बड़े होने का मौका भी नहीं दिया गया था. रूसी सैनिकों की गोलीबारी को रोकने और मानवीय गलियारों (ह्यूमन कॉरिडोर) की इजाजत के लिए और कितने बच्चों को मरना होगा?

हमें अभी यूक्रेन में सबसे गंभीर हो चुके शहरों में कॉरिडोर (गलियारों) की जरूरत है! ताकि बाहर निकला जा सके. भोजन और चिकित्सा देखभाल के बिना बेसमेंट में सैकड़ों बच्चे मर रहे हैं. रूसी सैनिक ने उन परिवारों को गोली मार देते हैं जो अपनी इमारतों से निकलने की कोशिश करते हैं. वे उन स्वयंसेवकों को भी मार डालते हैं जो मदद करने की कोशिश करते हैं. 

मैं दुनिया के सभी निष्पक्ष मीडिया से अपील करती हूं कि यह भयानक सच बताएं: रूसी आक्रमणकारी यूक्रेनी बच्चों को मार रहे हैं. इसे रूसी माताओं को बताएं - उन्हें बताएं कि उनके बेटे यहां यूक्रेन में असल में क्या कर रहे हैं.

रूसी महिलाओं को ये तस्वीरें दिखाएं - आपके पति, भाई, हमवतन यूक्रेनी बच्चों को मार रहे हैं! उन्हें बताएं कि वे यूक्रेन के हर बच्चे की मौत के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार हैं क्योंकि उन्होंने इन अपराधों के लिए अपनी मौन सहमति दी थी. 

Advertisement

आखिर में यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ने नाटो देशों के लिए लिखा है; यूक्रेन को 'नो फ्लाई जोन' घोषित करो. हमारे बच्चों को बचाओ, क्योंकि कल यह आपकी रक्षा करेंगे.''

 

 

Advertisement
Advertisement