scorecardresearch
 

राष्‍ट्रपति चुनने के लिए यूक्रेन में डाले जा रहे हैं वोट

यूक्रेन में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए रविवार को मतदान कराया जा रहा है. यहां पूर्व राष्ट्रपति विक्टोर यानुकोविच को सत्ता से हटाए जाने के बाद शुरू हुए राजनीतिक गतिरोध के बाद चुनाव हो रहा है.

Advertisement
X

यूक्रेन में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए रविवार को मतदान कराया जा रहा है. यहां पूर्व राष्ट्रपति विक्टोर यानुकोविच को सत्ता से हटाए जाने के बाद शुरू हुए राजनीतिक गतिरोध के बाद चुनाव हो रहा है.

Advertisement

अलजजीरा के मुताबिक, चुनाव पहले 29 मार्च, 2015 को कराया जाना था, लेकिन बढ़ते तनाव को देखते हुए इसे जल्द कराया जा रहा है. मतगणना के परिणाम सोमवार दोपहर तक आ जाएंगे.

सेंट्रल इलेक्शन कमिशन आफ यूक्रेन के मुताबिक, यूक्रेन के पूर्वी हिस्सा अभी भी रूसी लड़ाकों का दबदबा है, जिससे यहां के 20 लाख लोग मतदान से वंचित रह जाएंगे.

17 उम्मीदवारों में पूर्व प्रधानमंत्री युलिया टामोशेंको और व्यवसायी पेट्रो पोरोशेंको की दावेदारी मजबूत लग रही है. मतदान केंद्रों पर ऑर्गेनाइजेशन फॉर सिक्योरिटी एंड कोऑपरेशन इन यूरोप (ओएससीई) के 1000 से अधिक पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं.

रूसी समर्थक कार्यकर्ताओं ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा की थी और उन्होंने मतदाताओं को चेतावनी दी थी. चुनाव अधिकारियों के मुताबिक वे बंदूक की नोक पर मतदाता सूची को जब्त कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement