scorecardresearch
 

रेड लाइट जंप करने और पुलिस से उलझने पर पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल गिरफ्तार

पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल को पुलिस ने लाहौर में गिरफ्तार कर लिया. उन पर आरोप था कि उन्होंने एक पुलिसवाले की पिटाई की थी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल को पुलिस ने लाहौर में गिरफ्तार कर लिया. उन पर आरोप था कि उन्होंने एक पुलिसवाले की पिटाई की थी.

Advertisement

पाकिस्तान के अखबार 'डॉन' के मुताबिक, अकमल ने लाहौर के फिरदौस बाज़ार इलाके में शनिवार को ट्रैफिक सिग्नल की अवहेलना की और जब वहां तैनात ट्रैफिक सार्जेंट ने उन्हें रोका, तो वे आग-बबूला हो गए. उन्होंने उनसे हाथापाई की और एक पुलिसवाले की वर्दी तक फाड़ दी. इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

23 वर्षीय अकमल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और शाम को उन्हें जज के सामने पेश किया गया, लेकिन देर हो जाने की वज़ह से जज साहब जा चुके थे. इसके बाद उन्हें वहीं रहना पड़ा. बाद में उन्हें पर्सनल बॉण्‍ड पर रिहा किया गया. उनके बड़े भाई कामरान अकमल जो खुद भी क्रिकेटर हैं, उन्हें लेकर घर गए.

पुलिस का आरोप था कि अकमल ने सिग्नल की अवहेलना की और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. अकमल का कहना था कि वहां तैनात पुलिसकर्मी ने उनके मुंह पर मारा और जख्मी कर दिया. वे तो थाने खुद ही गए थे, ताकि वहां तैनात पुलिसवालों की बदतमीजी की रिपोर्ट कर सकें.

Advertisement

अकमल के वकील ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें अकमल से मिलने भी नहीं दिया. इतना ही नहीं, उन्हें उन पर लगाए गए आरोपों की कॉपी भी नहीं दी गई. अकमल के खिलाफ तीन आरोप लगाए गए, जिसके साबित हो जाने पर उन्हें छह महीने की सजा भी मिल सकती है.

अकमल ने 16 टेस्ट, 89 वनडे और 52 टी-20 मैच खेले हैं. उन्हें एक मेधावी खिलाड़ी माना जाता है, लेकिन अपने उग्र स्वभाव के कारण वे टीम के बाहर-भीतर होते रहे. उन्हें साल 2011 में टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement