संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सीरिया सरकार पर आरोप लगाया है कि वह 1974 में हुई गोलान संधि का उल्लंघन कर रही है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बान ने एक रिपोर्ट में कहा कि संघषर्विराम रेखा पर हाल की घटनाओं ने इजरायल और सीरिया के बीच तनाव भड़कने का संकेत दिया है.
बान ने कहा, ‘मैं विपक्ष के सशस्त्र सदस्यों की मौजूदगी तथा सीरियाई सुरक्षाबलों की मौजूदा सैन्य गतिविधियों को लेकर चिंतित हूं जिससे इजरायल और सीरिया के बीच बड़ा संघर्ष भड़क सकता है तथा इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं.’