scorecardresearch
 

सीरिया पर हो अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई: बान की मून

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने संघर्षरत सीरिया पर अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई करने की अपील की है. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नाजी सेना द्वारा यहूदियों के नरसंहार की स्मृति में न्यूयार्क में शनिवार को आयोजित समारोह में मून ने कहा कि नरसंहार, मानवता के खिलाफ अपराध, युद्ध अपराध आदि से अपने नागरिकों की रक्षा करना हर राज्य की सैद्धांतिक जिम्मेदारी है.

Advertisement
X

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने संघर्षरत सीरिया पर अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई करने की अपील की है. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नाजी सेना द्वारा यहूदियों के नरसंहार की स्मृति में न्यूयार्क में शनिवार को आयोजित समारोह में मून ने कहा कि नरसंहार, मानवता के खिलाफ अपराध, युद्ध अपराध आदि से अपने नागरिकों की रक्षा करना हर राज्य की सैद्धांतिक जिम्मेदारी है. इस सिद्धांत को संयुक्त राष्ट्र महासभा में वर्ष 2005 में अंगीकार किया गया था.

Advertisement

मून ने कहा, '21वीं सदी में जिस तरह की दुनिया हम बनाने जा रहे हैं, उसमें न तो यहूदियों के खिलाफ और न ही मुसलमानों या किसी अन्य समुदाय के खिलाफ पक्षपातपूर्ण भावनाओं के लिए कोई स्थान है. यदि ऐसा होता है तो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की यह जिम्मेदारी बन जाती है कि वह कार्रवाई करे. नागरिकों की रक्षा करने की जिम्मेदारी हर जगह और वक्त लागू होती है.

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के मुताबिक सीरिया में बसर अल असद को सत्ता से बेदखल करने के लिए वर्ष 2011 में शुरू हुए आंदोलन के बाद से अब तक 60 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. हाल के महीनों में संघर्ष में और वृद्धि देखी गई है. यह संघर्ष अब 23वें महीने में प्रवेश कर गया है.

Advertisement
Advertisement