संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने बुधवार को सीरिया पर सुरक्षा परिषद के दिए गए वक्तव्य का स्वागत किया है. सुरक्षा परिषद ने युद्ध प्रभावित सीरिया में अबाध्याकारी मानवतावादी मदद पहुंचने देने की मांग की थी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मून के प्रवक्ता ने कहा, 'महासचिव ने सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष के बयान का स्वागत किया है जिसमें सीरिया की भयानक मानवीय स्थितियों पर रोशनी डाली गई थी और संकट से जूझ रहे लोगों का साथ देने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिबद्धता का उल्लेख किया गया था.
मून ने कहा कि वक्तव्य के अनुसार वचनबद्धता और व्यवहारिक कदमों को लागू किया गया तो मानवतावादी कार्यकर्ता लाखों जरूतमंद सीरियाई नागरिकों तक पहुंच पाएंगे.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुधवार सुबह इस वक्तव्य को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया और सीरिया में सभी दलों से मानवतावादी राहत कार्य में तेजी लाने के लिए तत्काल कदम उठाने और नौकरशाही एवं अन्य अड़चनों को दूर करने की अपील की.
इस वक्तव्य में राहत एवं मानवीय कार्यो में लगे संयुक्त राष्ट्र और इसके विशेष संगठनों के कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की भी मांग की गई है.
सुरक्षा परिषद का यह भी कहना है कि राजनीतिक समाधान के बिना सीरिया में मानवीय परिस्थितियां धीरे-धीरे और बुरी होती जाएंगी.