scorecardresearch
 

यूएन ने मध्य अफ्रीका की राजधानी से 93 मुस्लिमों को बाहर निकाला

संयुक्त राष्ट्र ने संकटग्रस्त मध्य अफ्रीकी गणराज्य की राजधानी से करीब 93 मुस्लिमों को बाहर निकाल दिया है ताकि उनका जीवन बचाया जा सके.

Advertisement
X

संयुक्त राष्ट्र ने संकटग्रस्त मध्य अफ्रीकी गणराज्य की राजधानी से करीब 93 मुस्लिमों को बाहर निकाल दिया है ताकि उनका जीवन बचाया जा सके.

Advertisement

राजधानी से करीब 300 किलोमीटर दूर बाम्बारी कस्बे के वरिष्ठ अधिकारी एल हाद्ज अबाकर बेन औसमाने ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी के कर्मियों की मदद से बांगुई से 93 मुस्लिमों को बाम्बारी ले जाया गया. बांगुई में पिछले वर्ष सांप्रदायिक हिंसा में हजारों लोग मारे गए थे. मुस्लिम समूह रविवार को दो ट्रकों में सवार होकर बाम्बारी के लिए रवाना हुआ. मध्य अफ्रीकी गणराज्य में यूएनएचसीआर की उपप्रमुख ताम्मी शोर्पे ने कहा कि यह कदम काफी विचार विमर्श के बाद आखिरी उपाय के रूप में उनका जीवन बचाने के लिए उठाया गया है.

उन्होंने बताया कि बचाए गए मुस्लिमों पर लगातार हमले किए जा रहे थे. औसमाने ने कहा कि ईसाई बहुल बाम्बारी कस्बे में मुस्लिम और ईसाई धर्म के लोग मिलकर रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमें अन्य लोगों का स्वागत करने में कोई आपत्ति नहीं है. हमें एक दूसरे से कोई समस्या नहीं है.

Advertisement
Advertisement