विश्व योग दिवस से ठीक पहले भारत सरकार ने योग के जरिए अपनी शक्ति को दुनिया के सामने रखा है. योग के जरिए विश्वभर में भारत अपनी उपस्थिति दिखा रहा है. योग दिवस को लेकर न्यूयॉर्क में स्थित यूएन मुख्यालय के इमारत को योग के रंग में देखा गया.
अभिनेता अनुपम खेर ने यूएन की इमारत पर योग दिवस के लोगों की फोटो शेयर की. इसके बाद अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए यह अवसर मिलने पर अनुपम खेर ने सैय्यद अकबरुद्दीन को धन्यवाद दिया. बता दें कि सैय्यद अकबरुद्दीन यूएन में भारत के दूत और स्थायी प्रतिनिधि हैं.
अनुपम खेर ने लिखा- 'यूएन की इमारत को रौशन करना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है. न्यूयॉर्क विश्व योग दिवस की तैयारियों में जुटा है. शुक्रिया अकबरुद्दीन सर.'
Great honour to illuminate the #UnitedNation building, NY in preparation of #InternationalDayofYoga. Thank you @AkbaruddinIndia Sir.🙏@UN pic.twitter.com/eNu2QJAJoh
— Anupam Kher (@AnupamPkher) June 19, 2017
Here are more pics of 'Illumination of #UnitedNationsHeaquarters.' in NY. It was great to meet Hon. @AkbaruddinIndia & other members. 🇮🇳 pic.twitter.com/HND3v8FnDX
— Anupam Kher (@AnupamPkher) June 19, 2017