scorecardresearch
 

UN में मनाया गया अहिंसा दिवस, बापू को दी गई श्रद्धांजलि

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने महात्मा गांधी की 145वीं जयंती के मौके पर कहा कि 21वीं सदी में गांधीजी के सिद्धांत और प्रासंगिक बन गए हैं जब लाखों लोग आतंकवाद और हिंसा से प्रभावित हैं.

Advertisement
X

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने महात्मा गांधी की 145वीं जयंती के मौके पर कहा कि 21वीं सदी में गांधीजी के सिद्धांत और प्रासंगिक बन गए हैं जब लाखों लोग आतंकवाद और हिंसा से प्रभावित हैं. अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाये जा रहे इस दिन पर सुषमा ने संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन द्वारा आयोजित समारोह की अध्यक्षता की और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

गांधीजी के अंहिसा और सत्याग्रह के उपदेशों का उल्लेख करते हुए सुषमा ने कहा कि उनके सिद्धांत 21वीं सदी में और प्रासंगिक बन गए हैं. समारोह में बड़ी संख्या में संयुक्त राष्ट्र के राजदूतों, राजनयिकों और बच्चों ने भाग लिया.

सुषमा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष सैम कुतेसा को महात्मा गांधी का बड़ा चित्र भेंट किया.

Advertisement
Advertisement