scorecardresearch
 

अफगानिस्तान में आम नागरिकों का प्रभावित होना जारी: संयुक्त राष्ट्र

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए) का कहना है कि देश में हिंसक घटनाओं में आम नागरिकों की मौतों में इजाफा जारी है. पिछले साल की की तरह इस साल के पहले तीन महीने में मरनेवालों की तादाद में आठ फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Advertisement
X
national flag of afganistan
national flag of afganistan

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए) का कहना है कि देश में हिंसक घटनाओं में आम नागरिकों की मौतों में इजाफा जारी है. पिछले साल की की तरह इस साल के पहले तीन महीने में मरनेवालों की तादाद में आठ फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टीफन दुजैरिक ने नियमित प्रेस वार्ता के दौरान सोमवार को यूएनएएमए की तरफ से दी गई जानकारी के हवाले से कहा कि हिंसा में करीब 521 लोग प्रभावित हुए हैं. प्रभावितों में 136 वो लोग हैं, जिनकी हत्या हुई है.

यूएनएएमए के अनुसार, इसी अवधि में मोर्टार और रॉकेट हमले में 266 लोग मारे गए हैं. दुजैरिक ने बताया कि 2014 की तुलना में हमलों में महिलाएं और बच्चों के हताहत होने की संख्या में बढ़ गई है. हिंसा में 55 महिलाओं और 123 बच्चों की मौत हुई है.

इधर, अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मानवतावादी समन्वयक मार्क बोडन ने भी 'सेव द चिल्ड्रेन इंटरनेशनल' के पांच कर्मचारियों के हताहत होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान मानवतावादी कार्यों में जुटे लोगों के लिए चुनौतिपूर्ण स्थान बना हुआ है.

Advertisement

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement