scorecardresearch
 

सीरिया अशांति में 60 हजार से ज्यादा लोग मरेः संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ मार्च 2011 से आरंभ हुए विद्रोह ने अभी तक 60 हजार से ज्यादा लोगों की जान ली है.

Advertisement
X
नवी पिल्लै
नवी पिल्लै

संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ मार्च 2011 से आरंभ हुए विद्रोह ने अभी तक 60 हजार से ज्यादा लोगों की जान ली है.

Advertisement

मानवाधिकार मामलों की संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त नवी पिल्लै ने कहा कि आंकड़ा विशेषज्ञों द्वारा किए गए विस्तृत विश्लेषण के अनुसार पिछले साल नवंबर के अंत तक सीरिया में 59,548 लोग मारे गए हैं.

पिल्लै ने कहा, ‘चूंकि नवंबर के बाद से सीरिया में कोई सुधार नहीं हुआ है इसलिए हम अनुमान लगा सकते हैं कि वर्ष 2013 के आरंभ तक 60 हजार से ज्यादा लोग मारे गए होंगे.’ उन्होंने कहा, ‘हमने जितना अनुमान लगाया था उससे कहीं ज्यादा लोग मारे गए हैं, यह वाकई आश्चर्यजनक है.’

Advertisement
Advertisement