scorecardresearch
 

नाइजीरियाई लड़कियों की मदद करेगा संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र नाइजीरिया में बोको हराम के चंगुल से बच निकली कुछ स्कूली छात्राओं की मदद करेगा. आपको बता दें कि अप्रैल में अगवा की गईं 200 छात्राएं में से अधिकतर अभी लापता हैं. बच निकली लड़कियों के साथ घर आने के दौरान रास्ते में दुष्कर्म हुआ है.

Advertisement
X

संयुक्त राष्ट्र नाइजीरिया में बोको हराम के चंगुल से बच निकली कुछ स्कूली छात्राओं की मदद करेगा. आपको बता दें कि अप्रैल में अगवा की गईं 200 छात्राएं में से अधिकतर अभी लापता हैं. बच निकली लड़कियों के साथ घर आने के दौरान रास्ते में दुष्कर्म हुआ है.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) में नाइजीरिया के प्रतिनिधि राती डलोवु ने कहा, 'बच निकली कुछ लड़कियों के साथ दुष्कर्म हुआ है. उनसे किसी अनजान लोगों ने दुष्कर्म किया और फिर उन्हें रास्ते में फेंक दिया.' यूनएफपीए ने उन्हें जरूरी सामान उपलब्ध कराया है. डलोवु ने कहा, 'उन्हें पानी की जरूरत है. उन्हें महिलाओं से संबंधित आधारभूत चीजों की जरूरत है.'

गौरतलब है कि 14 अप्रैल को बोर्नो राज्य के चिबोक समुदाय की 270 लड़कियों का बोको हराम ने अपहरण कर लिया था.

Advertisement
Advertisement