scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: UNGA में आज भारत की 'अग्निपरीक्षा', रूस से निभाएगा दोस्ती या बूचा नरसंहार के विरोध में करेगा वोट?

यूक्रेन की राजधानी कीव के उपनगर बूचा से सामने आई नागरिकों के शवों की भयावह तस्वीरों और वीडियो के बाद अमेरिका की राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने रूस को मानवाधिकार परिषद से हटाने के लिए UNGA में विशेष बैठक बुलाई है.

Advertisement
X
यूएनजीए (फाइल फोटो)
यूएनजीए (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाम करीब 7:00 बजे संयुक्त राष्ट्र महासभा में होगी वोटिंग
  • बूचा नरसंहार को लेकर रूस के खिलाफ यूएस लााया प्रस्ताव

यूक्रेन पर रूस के हमलों से दुनिया भर के देशों में भारी नाराजगी है. बूचा में हुए नरसंहार की तस्वीरें आने के बाद रूस के खिलाफ आज शाम करीब सात बजे संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से उसे बेदखल करने प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. इसके लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में विशेष बैठक बुलाई गई है. रूस के खिलाफ यह प्रस्ताव अमेरिका ने रखा है. यह बैठक रूस के साथ-साथ भारत के लिए भी बहुत अहम है क्योंकि इस बार रूस के खिलाफ वोटिंग में भारत पर सभी की निगाहें टिकी होंगी कि वह इस बार प्रस्ताव का साथ देगा या फिर मतदान से खुद को दूर रहेगा. इस बार वोट ना देना रूस के खिलाफ ही माना जाएगा. 

Advertisement

अमेरिका-ब्रिटेन ने बेदखली के मुद्दे को दिया जोर

यूक्रेन में हुए नरसंहार ने पूरी दुनिया को दो हिस्सों में बांट दिया है. बड़ा हिस्सा रूस के खिलाफ है और एक छोटा हिस्सा उसके साथ. दुनिया के ज्यादातर देश कई तरह की प्रतिबंध लगाकर रूस को अलग-थलग करने के अभियान में जुटे हैं. कीव के उपनगर बूचा से सामने आई नागरिकों के शवों की भयावह तस्वीरों और वीडियो के बाद संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने रूस को मानवाधिकार परिषद से हटाने का आह्वान किया था. इससे पहले अमेरिका के साथ ब्रिटेन भी परिषद से रूस को बाहर करने की बात कह चुका है.

इस बार इसलिए भारत का वोट करना जरूरी

यूएनएचआरसी में वोटिंग भारत के लिए एक बड़ा इम्तिहान है क्योंकि 4 मार्च के प्रस्ताव पर भारत वोटिंग से दूर रहा था. इससे रूस को मजबूती मिली थी. इस बार भारत ने अगर वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया तो इससे रूस को कोई मदद नहीं मिलेगी क्योंकि प्रस्ताव पारित होने के लिए कुल मतों के दो-तिहाई की ही जरूरत होगी. 

Advertisement

इसलिए मजधार में फंस गया भारत 

अगर भारत ने रूस के हक में मतदान किया तो अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय देश भारत की विदेश नीति पर आक्रामक रुख अख्तियार कर सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ अगर रूस के खिलाफ भारत ने वोट किया तो रूस के साथ उसके संबंधों पर असर पड़ना लाजमी है. 

वोटिंग में हिस्सा न लेने वाला मेरा दोस्त नहीं: रूस

इधर, रूस पहले ही यह चेतावनी दे चुका है कि जो देश वोटिंग में शिरकत नहीं करेगा, उसे रूस का दोस्त नहीं माना जाएगा. इससे भारत की चिंता और बढ़ गई है. अगर भारत ने वोटिंग न की तो रूस के खिलाफ अभियान में जुटे अमेरिका और यूरोपीय देश और मजबूत होंगे.

10 प्रस्तावों पर वोटिंग से बाहर रहा है भारत

यूक्रेन में 43 दिन से लगातार रूस के हमले जारी हैं. रूसी हमले में यूक्रेन को भारी जान माल का नुकसान हुआ है. युद्ध के दौरान ही अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय देशों द्वारा रूस के इस नरसंहार के खिलाफ अब तक 10 प्रस्तावों को पेश किया जा चुका है. इन सभी प्रस्तावों पर वोटिंग के दौरान भारत बाहर रहा था.

रूस ने युद्ध नियमों को तोड़ा : यूक्रेन

जंग में मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर रूस और यूक्रेन आमने-सामने आ चुका हैं. एक तरफ यूक्रेन का दावा है कि रूस ने मानवाधिकारों का जमकर उल्लंघन किया है. रूस ने युद्ध के नियमों का पालन नहीं किया. उसने आम निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया.

Advertisement

बूचा में जनसंहार की तस्वीरें झूठीं: रूस

रूस का कहना है कि यूक्रेन का आरोप बेबुनियाद है. बूचा की जो भी तस्वीरें और वीडियो दिखाए जा रहे हैं वो मैनेज्ड हैं. रूस ने जब बूचा शहर को छोड़ा था तब सब ठीक था लेकिन अचानक पश्चिम के दबाव में रूस को बदनाम करने के लिए अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं.

47 सदस्य हैं मानवाधिकार परिषद में

मानवाधिकार परिषद में 47 सदस्य देश हैं, जो महासभा के अधिकांश सदस्यों द्वारा गुप्त मतदान द्वारा सीधे और व्यक्तिगत रूप से चुने जाते हैं. महासभा, उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत से 'मानवाधिकारों के घोर और व्यवस्थित उल्लंघन करने वाले परिषद के सदस्य की परिषद में सदस्यता निलंबित कर सकती है. 

लोकतंत्र की रक्षा के लिए रूस को हटाना जरूरी: यूएन

संयुक्त राष्ट्र वॉच के कार्यकारी निदेशक हिलेल नेउर ने कहा कि मानवाधिकार और लोकतंत्र की रक्षा के लिए परिषद से रूस को निलंबित करने के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है. नेउर ने परिषद में गैर-लोकतांत्रिक देशों की सदस्यता पर भी सवाल उठाया. उन्होंने दावा किया कि रूस को मानवाधिकार परिषद से बाहर किया जाना तय है, क्योंकि कुछ ही सदस्य उनके पक्ष में मतदान करेंगे. वहीं जी 7 समूह ने बयान जारी कर कहा कि रूस को UNHRC से बाहर करने का वक्त आ गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement