संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान का निधन हो गया है. वे 73 साल के थे. स्टेट न्यूज एजेंसी WAM ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी शेयर की है. राष्ट्रपति मामलों के मंत्रालय ने भी निधन की पुष्टि की है. शेख खलीफा के निधन पर दुनियाभर के लोगों ने शोक संवेदनाएं जताई हैं.
2019 में शेख खलीफा चौथी बार पांच वर्षीय कार्यकाल के लिए चुने गए थे. यूएई की सुप्रीम काउंसिल ने उन्हें फिर से राष्ट्रपति चुना था. शेख खलीफा ने 3 नवंबर 2004 से संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे थे. शेख खलीफा को अपने पिता के उत्तराधिकारी के तौर पर चुना गया था.
देश में 40 दिन का राष्ट्रीय अवकाश
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, शेख खलीफा काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, शेख खलीफा के निधन पर यूएई में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. यूएई में 40 दिन का राष्ट्रीय अवकाश रहेगा. इस दौरान झंडा आधा झुका रहेगा.
यूएई के दूसरे प्रेसिडेंट बने शेख खलीफा
बताते चलें कि शेख खलीफा का साल 1948 में जन्म हुआ था. वे संयुक्त अरब अमीरात के दूसरे राष्ट्रपति और अबु धाबी के 16वें शासक थे. शेख खलीफा अपने पिता शेख जायद के सबसे बड़े बेटे थे. शेख ने राष्ट्रपति बनने के बाद संघीय सरकार और अबू धाबी सरकार का पुनर्गठन किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के प्रेसिडेंट के निधन पर शोक जताया. मोदी ने कहा- हिज हाइनेस शेख खलीफा बिन जायद के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. वह एक महान और दूरदर्शी नेता थे. उनके नेतृत्व में भारत-यूएई संबंध समृद्ध हुए. भारत के लोगों की संवेदना यूएई के लोगों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.
I am deeply saddened to know about the passing away of HH Sheikh Khalifa bin Zayed. He was a great statesman and visonary leader under whom India-UAE relations prospered. The heartfelt condolences of the people of India are with the people of UAE. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूएई के प्रेसिडेंट के निधन पर शोक जताया. राहुल ने कहा कि शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के परिवार और संयुक्त अरब अमीरात के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उन्हें एक दूरदर्शी नेता के रूप में याद किया जाएगा, उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में तेजी से विकास किया.
My heartfelt condolences to the family of Sheikh Khalifa bin Zayed Al-Nahyan and to the people of United Arab Emirates.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 13, 2022
He will be fondly remembered as a visionary leader who brought rapid development to the UAE. pic.twitter.com/s21rLyzUEE