ब्रिटेन में ऋषि सुनक को नया वित्त मंत्री बनाया गया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ऋषि सुनक को नए वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त किया. सुनक इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति के दामाद हैं.
इससे पहले ब्रिटेन के वित्त मंत्री साजिद जाविद ने ब्रेक्जिट के बाद और सरकार के वार्षिक बजट देने के एक महीने पहले गुरुवार को इस्तीफा दे दिया था. प्रेस एसोसिएशन समाचार एजेंसी ने जाविद के एक अनाम स्रोत के हवाले से कहा कि जॉनसन चाहते थे कि वे अपनी टीम के सहयोगी को बर्खास्त करें लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: इंटरनेट से नशे का कारोबार चलाने वाला सरगना गिरफ्तार, कई मुल्कों से जुड़े हैं तार
सुनक इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति के दामाद हैं जो गृह सचिव प्रीति पटेल के साथ काम करेंगे. इससे पहले पाकिस्तानी मूल के जाविद ने वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. दिसंबर में बोरिस जॉनसन की बड़ी जीत के बाद जाविद ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था. सुनक अब तक जाविद के जूनियर थे और ट्रेजरी के चीफ सेक्रेटरी थे. सुनक को कैबिनेट में एक अहम नेता के तौर पर देखा जा रहा था.
सुनक को वित्त मंत्री पद मिलने के बाद वे बोरिस जॉनसन के बाद दूसरे सबसे बड़े कद्दावर नेता बन गए हैं. सुनक की उम्र महज 39 साल है. डाउनिंग स्ट्रीट ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि ऋषि सुनक की नियुक्ति को ब्रिटेन की महारानी ने भी मंजूरी दे दी है.
ये भी पढ़ें: आना चाहते हैं 1% Super Rich की टॉप लिस्ट में? जानें, कितनी होनी चाहिए कमाई