scorecardresearch
 

नवंबर में भारत आएंगी ब्रिटिश PM थेरेसा मे, मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय बातचीत

बतौर ब्रिटिश पीएम यह थेरेसा का यूरोप के बाहर पहला द्विपक्षीय दौरा है. अपने इस दौरे पर थेरेसा भारत-ब्रिटेन के रिश्तों को और मजबूत बनाने की पूरी कोशिश करेंगी. दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाने के लिए ज्वाइंट इकोनॉमिक एंड ट्रेड कमिटी की मीटिंग भी होगी.

Advertisement
X
थेरेसा मे
थेरेसा मे

Advertisement

ब्रिटेन (यूनाइडेट किंगडम) की प्रधानमंत्री थेरेसा मे भारत दौरे पर आ रही हैं. थेरेसा 6-8 नवंबर तक भारत दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी. इस द्विपक्षीय बातचीत के दौरान दोनों देशों के नेता भारत-यूके स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप पर बात करेंगे. थेरेसा के साथ यूके से एक बिजनेस डेलीगेशन भी भारत के दौरे पर आ रहा है.

बतौर ब्रिटिश पीएम यह थेरेसा का यूरोप के बाहर पहला द्विपक्षीय दौरा है. अपने इस दौरे पर थेरेसा भारत-ब्रिटेन के रिश्तों को और मजबूत बनाने की पूरी कोशिश करेंगी. दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाने के लिए ज्वाइंट इकोनॉमिक एंड ट्रेड कमिटी की मीटिंग भी होगी.

मोदी के साथ इंडो-यूके टेक समिट का उद्घाटन करेंगी थेरेसा इस दौरान पीएम मोदी और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा में दिल्ली में संयुक्त रूप से इंडो-यूके टेक समिट का उद्घाटन करेंगे. भारत सरकार के कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री और डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी संयुक्त रूप से इसका आयोजन कर रही है.

Advertisement

समिट से ये होगा फायदा
ये इंडो-यूके टेक समिट दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाने के साथ ही टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप, इनोवेशन, डिजाइन और हायर एजुकेशन के क्षेत्र में काफी फायदेमंद साबित होगी. पिछले साल नवंबर में पीएम मोदी के यूके दौरे पर दोनों देशों ने इस समिट को लेकर सहमति दी थी.

कौन हैं थेरेसा मे?
ब्रिटेन में सत्ताधारी कन्जर्वेटिव पार्टी की नेता थेरेसा मे ब्रिटेन की वर्तमान पीएम हैं. 59 साल की थेरेसा मारग्रेट थैचर के बाद ब्रिटेन की पीएम बनने वाली दूसरी महिला हैं. इससे पहले वह ब्रिटेन की गृह मंत्री रहीं. 59 साल की थेरेसा ने राजनीति की दुनिया में कदम रखने से पहले बैंक ऑफ इंग्लैंड में नौकरी की है. उनके पति फिलिप जॉन मे भी एक बैंकर हैं.

Advertisement
Advertisement