अफ्रीकी प्रवासियों को ले जा रही एक नाव सोमवार को लीबिया के तट पर पलट गई, जिसमें कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई. संयुक्त राष्ट्र ने इस बात की जानकारी दी है. इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन के प्रवक्ता सफा मसेहली ने कहा कि यह जहाज रविवार को पश्चिमी तटीय शहर खम्स से रवाना हुआ था.
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक सफा मसेहली ने कहा कि महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 75 प्रवासी बोट पर सवार थे, जिसके डूबने से बड़ी संख्या में लोग मारे गए. उन्होंने यह भी कहा कि मछुआरों और लीबिया के तट रक्षकों ने 18 प्रवासियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में बचा लिया और तट पर वापस भेज दिया.
जो लोग इस हादसे में बच गए हैं, उनमें से अधिकांश लोग नाइजीरिया, घाना और गांबिया से हैं. प्रत्यक्षदर्शकों का कहना है कि बोट इंजन की खराबी की वजह से रुक गया था, मौसम खराब हुआ इसी दौरान बोट पलटने से यह हादसा हुआ है. यूरोप में बेहतर जीवन की तलाश करने वाले प्रवासियों की दुखद मौत इस हादसे में हो गई. भूमध्य सागर में खराब मौसम की वजह से हुए इस हादसे में निर्दोष लोग मारे गए.
10 प्वाइंट्स में जानिए, क्यों होती रहती है इजरायल-फिलिस्तीन तकरार, क्या है वजह
प्रवासियों के लिए ट्रांजिट पॉइंट बना लीबिया
हाल के महीनों में लीबिया से प्रवासियों की घुसपैठ और घुसपैठ की कोशिशों के मामले बड़ी संख्या में सामने आए हैं. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा है कि इस साल के पहले छह महीनों में, समुद्र में पकड़े गए 7,000 से अधिक लोगों को जबरन लीबिया में हिरासत शिविरों में लौटा दिया गया है. लीबिया हाल के वर्षों में अफ्रीका और मध्य पूर्व में युद्ध और गरीबी से भाग रहे प्रवासियों के लिए प्रमुख ट्रांजिट पॉइंट के तौर पर उभरा है.
अराजकता का सामना कर रहा है लीबिया
तेल और पेट्रोलियम संपदा से धनी देश, नाटो समर्थित विद्रोह के बाद से ही अराजकता का सामना कर रहा है. इसी विद्रोह और अराजकता की वजह से 2011 में लंबे समय से निरंकुश लीडर मुअम्मर गद्दाफी को मार दिया गया था. प्रवासियों और शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के अधिकार समूहों और अधिकारियों ने लीबिया के हिरासत शिविरों में होने वाले उत्पीड़नों को लेकर लंबे अरसे से आगाह किया है.
डिटेंशन कैंप बने यातना शिविर
ये शिविर प्रताड़ना शिविर जैसे हैं. इनमें जबरन मजदूरी, मारपीट, बलात्कार और प्रताड़ना शामिल है. दुर्व्यवहार अक्सर परिवारों से पैसे हड़पने के लिए किया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है कि जिससे, प्रवासियों को तस्करों की बोट के जिरए लीबिया से बाहर निकाला जा सके.