scorecardresearch
 

UN ने सुधारी हाफिज सईद को साहिब नाम देने की गलती, जताया खेद

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएन) ने आतंकी हाफिज सईद के नाम से 'साहिब' शब्द हटाकर अपनी गलती सुधार ली है. हाफिज सईद के लिए 'साहिब' शब्द के इस्तेमाल पर भारत के विरोध जताने के बाद यूएन ने 'साहिब' शब्द को हटाते हुए अपनी गलती पर खेद जताया है.

Advertisement
X
आतंकी हाफिज सईद
आतंकी हाफिज सईद

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएन) ने आतंकी हाफिज सईद के नाम से 'साहिब' शब्द हटाकर अपनी गलती सुधार ली है. हाफिज सईद के लिए 'साहिब' शब्द के इस्तेमाल पर भारत के विरोध जताने के बाद यूएन ने 'साहिब' शब्द को हटाते हुए अपनी गलती पर खेद जताया है.

Advertisement

मुंबई आतंकवादी हमले के सरगना और जमात उल दावा प्रमुख हाफिज सईद के नाम के आगे यूएन ने 'साहिब' शब्द लगा लिया था, जिसके बाद भारत की ओर से इसका काफी विरोध किया गया था. यूएन ने इस बाबत संशोधित पत्र जारी कर माफी मांगी है. हाफिज सईद के लिए 'साहिब' शब्द का इस्तेमाल 17 दिसंबर को जारी एक पत्र में किया गया था. समिति के अध्यक्ष गैरी क्यूइनलान ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तयबा और इसके संस्थापक सईद के संबंध में सूचना को लेकर जारी संदेश में सईद का जिक्र किया था.

नए पत्र में स्पष्ट तौर पर पाकिस्तानी आतंकवादी का नाम हाफिज मोहम्मद सईद लिखा गया है. गैरी क्यूइनलान संयुक्त राष्ट्र में ऑस्ट्रेलिया के स्थायी प्रतिनिधि हैं. याद रहे कि संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2008 में जमात उद दावा को आतंकवादी संगठन घोषित किया था. सईद खुद भी संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित लोगों की सूची में शामिल है. लेकिन सईद पाकिस्तान में आजादी से घूमता है और अक्सर सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करता है, जिनमें वह अक्सर भड़काउ भाषण देता है.

Advertisement
Advertisement