संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आधिकारिक तौर पर बोको हराम को अलकायदा से जुड़ा आतंकवादी संगठन करार दिया है. इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र ने इस संगठन पर प्रतिबंध भी लगाए दिए हैं. ये आतंकवादी संगठन बम हमले करता रहा है और हाल ही में इस संगठन ने नाइजीरिया में 200 से ज्यादा स्कूली छात्राओं को अगवा कर लिया था.
सुरक्षा परिषद की ‘अलकायदा प्रतिबंध समिति’ ने कल बोको हराम को प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल किए जाने को मंजूरी दे दी . संगठन का उद्देश्य इस सूची में आने वाले किसी भी व्यक्ति, संगठन या संस्था पर आर्थिक प्रतिबंध व हथियारों की खरीद को प्रतिबंधित करना है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा किसी संगठन को काली सूची में डालने का मतलब है- यदि कोई व्यक्ति या संस्था बोको हराम को हथियार मुहैया कराने या रंगरूटों की भर्ती सहित आर्थिक या सामग्री पहुंचाने में मदद करता है तो उसे भी अलकायदा से जुड़े प्रतिबंधित संगठनों की सूची में डाल दिया जाएगा और उस पर वही प्रतिबंध लगाए जाएंगे.
बयान के मुताबिक समिति ने आतंकवाद विरोधी गतिविधियों का मुकाबला करने के लिए अलकायदा पर लगे प्रतिबंधों को मजबूती से लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया. इसके अलावा उन्होंने समिति के सभी सदस्यों राष्ट्रों से यह आग्रह किया कि वे प्रतिबंधों के दायरे में आने वाले ऐसे व्यक्ति, संगठन या समूहों को काली सूची में डालने के लिए सक्रिय रूप से काम करें.