scorecardresearch
 

अमेरिका: मिसिसिपी में विनाशकारी बवंडर से अब तक 23 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

मिसिसिपी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक तूफान की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे से अधिक थी. जिसमें कम से कम चार लोग लापता हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही प्रभावित लोगों को राहत सामग्री भी दी जा रही है.

Advertisement
X
मिसिसिपी में बवंडर ने मचाई तबाही (File Photo)
मिसिसिपी में बवंडर ने मचाई तबाही (File Photo)

अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी राज्य मिसिसिपी में शुक्रवार देर रात आए विनाशकारी बवंडर और तेज तूफान ने जमकर तबाही मचाई. कई मकान गिर गए. जिसमें कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और कई दर्जन लोग घायल हो गए. उधर, सूचना मिलते ही मौके पर राहत बचाव टीम पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है.

Advertisement

मिसिसिपी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक तूफान की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे से अधिक थी. जिसमें कम से कम चार लोग लापता हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. साथ ही प्रभावित लोगों को राहत सामग्री भी दी जा रही है. बताया जा रहा है मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. रेस्क्यू टीमें प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर रही है.

बताया जा रहा है कि अलबामा, मिसिसिपी और टेनेसी में आए भयंकर तूफान के चलते 1 लाख से अधिक घरों में बत्ती गुल हो गई. बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों को राहत पहुंचाने में जुटा है.

मलावी में भी तूफान ने मचाई थी तबाही

बता दें कि पिछले हफ्ते ही महज दो करोड़ की आबादी वाले गरीब अफ्रीकी देश मलावी पर मौसम की मार पड़ी थी. इस लैंडलॉक्ड (landlocked) देश में हाल ही में आए तूफान फ्रेडी (Freddy) ने भयंकर तबाही मचाही. जिसमें 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई. हालात इतने खराब हो गए कि तूफान प्रभावित इलाकों में लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी संघर्ष करना पड़ा. बारिश और बाढ़ के हालातों के बीच कई सड़कें जमीन में समा गई हैं और सड़क की जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए.

Advertisement
Advertisement