पीएम मोदी ने कमला हैरिस को अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि भारत-अमेरिका संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए आपके साथ बातचीत करने की उम्मीद है. भारत-अमेरिका साझेदारी हमारे फायदेमंद है.
राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि हमने जिंदगी में बहुत सारी चुनौतियां देखी है. अमेरिका में सबको सम्मान मिलेगा. अमेरिका की सेना सशक्त है, हर चुनौती के लिए तैयार है. मैं अमेरिका के सभी लोगों का राष्ट्रपति हूं. मैं उनका भी राष्ट्रपति हूं जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया. मैं सबकी तरक्की और सबकी रक्षा के लिए हूं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि आज हम एक उम्मीदवार की नहीं बल्कि लोकतंत्र की जीत का जश्न मना रहे हैं. लोगों को सुना गया है. हमने फिर से सीखा है कि लोकतंत्र अनमोल है, लोकतंत्र प्रबल है. जो बाइडेन ने कहा कि मुझे पता है कि हमें विभाजित करने वाली ताकतें गहरी हैं और वे वास्तविक हैं. लेकिन मुझे ये भी पता है कि वो नई नहीं हैं. हमारा इतिहास एक निरंतर संघर्ष रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जो बाइडेन को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हम दोनों मिलकर काम करेंगे.
My warmest congratulations to @JoeBiden on his assumption of office as President of the United States of America. I look forward to working with him to strengthen India-US strategic partnership.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021
जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. बतौर राष्ट्रपति अपने पहले भाषण में उन्होंने कहा कि ये अमेरिका का दिन है. ये लोकतंत्र की जीत है और जश्न का समय है. नया इतिहास बन रहा है.
Joe Biden is sworn in as the 46th President of the United States. #Inauguration pic.twitter.com/kiRgPoM6OU
— CSPAN (@cspan) January 20, 2021
कमला हैरिस ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली है. वो इस पद पर पहुंचने वाली अमेरिका की पहली महिला हैं. इसी के साथ उन्होंने इतिहास भी रच दिया.
Kamala Harris is sworn in as Vice President #Inauguration pic.twitter.com/zB1pmBKiLN
— CSPAN (@cspan) January 20, 2021
व्हाइट हाउस से विदा होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा पहुंच गए हैं. वो अब से कुछ देर पहले ही वाशिंगटन से रवाना हुए थे. यहां पर उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया था.
President Trump departs for Florida aboard Air Force One. #Inauguration pic.twitter.com/2eXfzZnMZ0
— CSPAN (@cspan) January 20, 2021
अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हैं. वो अपनी पत्नी केरेन पेंस के साथ कैपिटल हिल पहुंचे हैं.
United States: Outgoing Vice President Mike Pence arrives at the US Capitol with his wife Karen Pence to attend the inauguration ceremony. pic.twitter.com/pSJZGReLaZ
— ANI (@ANI) January 20, 2021
ये भी पढ़ें- व्हाइट हाउस से भारी मन से विदा हुए ट्रंप, जाते-जाते कही ये बात
I love you, Jilly, and I couldn’t be more grateful to have you with me on the journey ahead. pic.twitter.com/V4GUXAKSKg
— Joe Biden (@JoeBiden) January 20, 2021
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस शपथ ग्रहण समारोह के लिए कैपिटल हिल पहुंच गए हैं. अब से कुछ देर बाद अमेरिका में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा.
बम की धमकी के बाद अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट को खाली करा दिया गया है. CNN के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में बम की धमकी दी गई है.
United States: Former President Barack Obama and former First Lady Michelle Obama arrive at the US Capitol for Joe Biden's inauguration. pic.twitter.com/xKaeGClKAo
— ANI (@ANI) January 20, 2021
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को बधाई दी है. जो बाइडेन अब से कुछ देर बाद राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. ओबामा ने बाइडेन को बधाई देते हुए कहा कि ये आपका समय है.
Congratulations to my friend, President @JoeBiden! This is your time. pic.twitter.com/LXzxGnBAfz
— Barack Obama (@BarackObama) January 20, 2021
राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले जो बाइडेन ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में आज नया दिन है.
It’s a new day in America.
— Joe Biden (@JoeBiden) January 20, 2021
लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पिछले 4 साल शानदार रहे. हमने एकसाथ बहुत कुछ हासिल किया. मैं अपने परिवार, दोस्तों और स्टाफ को धन्यवाद कहना चाहूंगा. इस परिवार ने कितना काम किया है ये लोगों को नहीं पता है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हम दुनिया के महान देश और इकोनॉमी रहे हैं. कोरोना महामारी ने बहुत नुकसान किया, लेकिन हमने 9 महीने में ही कोरोना का टीका बनाया. डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके लिए लड़ूंगा. मैं देखूंगा. इस देश का भविष्य इससे अच्छा नहीं रहा. मैं नई सरकार को बधाई देता हूं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस से विदा हो गए हैं. वो आखिरी बार एयरफोर्स विमान में सवार हुए. डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा के लिए रवाना हो गए हैं.
#WATCH Donald Trump departs from the White House as the president for the last time, ahead of the inauguration of president-elect Joe Biden in Washington#USA pic.twitter.com/xS8eirurtf
— ANI (@ANI) January 20, 2021
मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट जो बाइडेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम 11 बजे ही शुरू हो जाएगा. जब बाइडेन शपथ ले रहे होंगे भारत में उस समय वक्त रात के 10.30 बज रहे होंगे.
कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रही हैं. इस खास मौके पर तमिलनाडु के थुलेसेंद्रपुरम गांव में खुशी का माहौल है. दरअसल, कमला हैरिस की मां चेन्नई की रहने वाली थीं और इस गांव में उनका परिवार रहता था. कमला हैरिस के शपथ ग्रहण के मौके पर उनके गांव में उनके बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए हैं. कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन 1950 के दशक में पढ़ाई के लिए अमेरिका गई थीं. उन्होंने वहीं शादी की और बस गईं. 30 जनवरी 1964 को श्यामला ने कैलिफोर्निया में कमला को जन्म दिया. कमला ने बड़े होकर वकालत शुरू की और डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य बनीं. 2016 में पहली बार सीनेट के लिए चुनी गईं.
शपथ ग्रहण के दौरान और उसके बाद भी सुरक्षा सख्त रहेगी. एजेंसियों की चेतावनी है कि ट्रंप समर्थकों के हथियारबंद समूह 50 राज्यों की राजधानी में जुटने की योजना बना रहे हैं. राजधानी वॉशिंगटन में 24 जनवरी तक इमरजेंसी लगा दी गई है. वहीं पूरा अमेरिका अलर्ट पर है.
शपथ ग्रहण पर हिंसा की छाया है, लेकिन कुछ एक रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे. जो बाइडेन की समर्थक और पॉप स्टार लेडी गागा राष्ट्रगीत गाएंगी. जबकि गायिका और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज म्यूजिकल परफॉर्मेंस देंगी. बाइडेन की शपथ के बाद अभिनेता टॉम हैंक्स 90 मिनट की परफॉरमेंस देंगे.
खतरे को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह का पूरा ढांचा बदला गया है. जो बाइडेन की टीम ने लोगों से राजधानी तक आने से बचने और घर बैठकर टीवी पर शपथ ग्रहण समारोह देखने की सलाह दी है. इस बार सांसद अपने साथ सिर्फ एक व्यक्ति को लेकर आ सकते हैं. इस तरह समारोह में 200 लोग ही शामिल होंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक हार नहीं मानी है. उनके समर्थकों का गुस्सा अब भी बरकरार है. अमेरिका में शहर-शहर दंगे भड़कने की आशंका है. मगर अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन की जान पर बने खतरे को लेकर उस वक्त हड़कंप मच गया जब पूरे समारोह की सुरक्षा में तैनात नेशनल गार्ड्स संदिग्ध निकल गए. पेंटागन ने 12 ऐसे सैनिकों की पहचान की जिनके संबंध दक्षिणपंथी मिलिशिया समूहों से थे. आनन-फानन में इन 12 गार्ड्स को हटाया और प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई.
आज जो बाइडेन और कमला हैरिस को अमेरिका के नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह वॉशिंगटन के कैपिटल हिल यानी अमेरिकी संसद भवन में होगा. पूरे कैपिटल हिल के चप्पे-चप्पे पर 25 हजार नेशनल गार्ड्स तैनात हैं. कैपिटल हिल के पास की सड़कों को बंद कर दिया गया है. पूरी संसद को 8 फीट ऊंची लोहे की जालियों से घेर दिया गया है. सीक्रेट सर्विस और फेडरल एजेंसीज के अलावा एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस अलर्ट मोड पर है.ये तमाम इंतजाम इस वजह से किए गए हैं कि 6 जनवरी को ट्रंप के उकसावे के बाद उनके समर्थकों ने इसी कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया था. इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई थी.