scorecardresearch
 
Advertisement

Biden Oath: अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने जो बाइडेन, कमला हैरिस उपराष्ट्रपति

aajtak.in | नई दिल्ली | 21 जनवरी 2021, 7:09 AM IST

जो बाइडेन ने बुधवार को 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. इसी के साथ अमेरिका में आज से बाइडेन युग की शुरुआत हो गई. जो बाइडेन के अलावा कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. वो इस पद पर काबिज होने वाली अमेरिका की पहली महिला हैं. शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल में हुआ. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा समारोह में मौजूद रहे. कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिका में ये समारोह हुआ.

जो बाइडेन लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ जो बाइडेन लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ

हाइलाइट्स

  • अमेरिका में आज से बाइडेन युग का आगाज
  • जो बाइडेन ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ
  • कमला हैरिस ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ
  • कड़ी सुरक्षा में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
11:14 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने कमला हैरिस को दी बधाई

Posted by :- Devang Gautam

पीएम मोदी ने कमला हैरिस को अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि भारत-अमेरिका संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए आपके साथ बातचीत करने की उम्मीद है. भारत-अमेरिका साझेदारी हमारे फायदेमंद है. 

10:38 PM (4 वर्ष पहले)

मैं सबकी तरक्की और सबकी रक्षा के लिए हूं: बाइडेन

Posted by :- Devang Gautam

राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि हमने जिंदगी में बहुत सारी चुनौतियां देखी है. अमेरिका में सबको सम्मान मिलेगा. अमेरिका की सेना सशक्त है, हर चुनौती के लिए तैयार है. मैं अमेरिका के सभी लोगों का राष्ट्रपति हूं. मैं उनका भी राष्ट्रपति हूं जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया. मैं सबकी तरक्की और सबकी रक्षा के लिए हूं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि आज हम एक उम्मीदवार की नहीं बल्कि लोकतंत्र की जीत का जश्न मना रहे हैं. लोगों  को सुना गया है. हमने फिर से सीखा है कि लोकतंत्र अनमोल है, लोकतंत्र प्रबल है. जो बाइडेन ने कहा कि मुझे पता है कि हमें विभाजित करने वाली ताकतें गहरी हैं और वे वास्तविक हैं. लेकिन मुझे ये भी पता है कि वो नई नहीं हैं. हमारा इतिहास एक निरंतर संघर्ष रहा है. 


 

10:29 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने बाइडेन को दी बधाई

Posted by :- Devang Gautam

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जो बाइडेन को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हम दोनों मिलकर काम करेंगे.  
 

10:25 PM (4 वर्ष पहले)

बाइडेन ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ

Posted by :- Devang Gautam

जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. बतौर राष्ट्रपति अपने पहले भाषण में उन्होंने कहा कि ये अमेरिका का दिन है. ये लोकतंत्र की जीत है और जश्न का समय है. नया इतिहास बन रहा है. 

Advertisement
10:15 PM (4 वर्ष पहले)

कमला हैरिस ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ

Posted by :- Devang Gautam

कमला हैरिस ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली है. वो इस पद पर पहुंचने वाली अमेरिका की पहली महिला हैं. इसी के साथ उन्होंने इतिहास भी रच दिया.

9:58 PM (4 वर्ष पहले)

फ्लोरिडा पहुंचे ट्रंप

Posted by :- Devang Gautam

व्हाइट हाउस से विदा होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा पहुंच गए हैं. वो अब से कुछ देर पहले ही वाशिंगटन से रवाना हुए थे. यहां पर उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया था. 
 

9:40 PM (4 वर्ष पहले)

माइक पेंस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे

Posted by :- Devang Gautam

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हैं. वो अपनी पत्नी केरेन पेंस के साथ कैपिटल हिल पहुंचे हैं. 

9:27 PM (4 वर्ष पहले)

पत्नी के लिए जो बाइडेन ने किया ट्वीट

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
9:11 PM (4 वर्ष पहले)

बाइडेन और कमला हैरिस कैपिटल हिल पहुंचे

Posted by :- Devang Gautam

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस शपथ ग्रहण समारोह के लिए कैपिटल हिल पहुंच गए हैं. अब से कुछ देर बाद अमेरिका में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा.

9:03 PM (4 वर्ष पहले)

खाली कराया गया सुप्रीम कोर्ट

Posted by :- Devang Gautam

बम की धमकी के बाद अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट को खाली करा दिया गया है. CNN के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में बम की धमकी दी गई है. 

9:01 PM (4 वर्ष पहले)

कैपिटल हिल पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा

Posted by :- Devang Gautam
8:44 PM (4 वर्ष पहले)

ओबामा ने बाइडेन को दी बधाई

Posted by :- Devang Gautam

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को बधाई दी है. जो बाइडेन अब से कुछ देर बाद राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. ओबामा ने बाइडेन को बधाई देते हुए कहा कि ये आपका समय है. 

8:00 PM (4 वर्ष पहले)

शपथ से पहले बाइडेन ने किया ट्वीट

Posted by :- Devang Gautam

राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले जो बाइडेन ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में आज नया दिन है.

Advertisement
7:23 PM (4 वर्ष पहले)

ट्रंप ने लोगों को किया संबोधित

Posted by :- Devang Gautam

लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पिछले 4 साल शानदार रहे. हमने एकसाथ बहुत कुछ हासिल किया. मैं अपने परिवार, दोस्तों और स्टाफ को धन्यवाद कहना चाहूंगा. इस परिवार ने कितना काम किया है ये लोगों को नहीं पता है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हम दुनिया के महान देश और इकोनॉमी रहे हैं. कोरोना महामारी ने बहुत नुकसान किया, लेकिन हमने 9 महीने में ही कोरोना का टीका बनाया. डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके लिए लड़ूंगा. मैं देखूंगा. इस देश का भविष्य इससे अच्छा नहीं रहा. मैं नई सरकार को बधाई देता हूं.

6:58 PM (4 वर्ष पहले)

व्हाइट हाउस से विदा हुए ट्रंप

Posted by :- Devang Gautam

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस से विदा हो गए हैं. वो आखिरी बार एयरफोर्स विमान में सवार हुए. डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा के लिए रवाना हो गए हैं.

5:57 PM (4 वर्ष पहले)

चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट दिलाएंगे शपथ

Posted by :- Devang Gautam

मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट जो बाइडेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम 11 बजे ही शुरू हो जाएगा. जब बाइडेन शपथ ले रहे होंगे भारत में उस समय वक्त रात के 10.30 बज रहे होंगे.

5:10 PM (4 वर्ष पहले)

कमला हैरिस के गांव में जश्न का माहौल

Posted by :- Devang Gautam

कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रही हैं.  इस खास मौके पर तमिलनाडु के थुलेसेंद्रपुरम गांव में खुशी का माहौल है. दरअसल, कमला हैरिस की मां चेन्नई की रहने वाली थीं और इस गांव में उनका परिवार रहता था. कमला हैरिस के शपथ ग्रहण के मौके पर उनके गांव में उनके बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए हैं. कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन 1950 के दशक में पढ़ाई के लिए अमेरिका गई थीं. उन्होंने वहीं शादी की और बस गईं. 30 जनवरी 1964 को श्यामला ने कैलिफोर्निया में कमला को जन्म दिया. कमला ने बड़े होकर वकालत शुरू की और डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य बनीं. 2016 में पहली बार सीनेट के लिए चुनी गईं.

4:36 PM (4 वर्ष पहले)

अलर्ट पर है अमेरिका

Posted by :- Devang Gautam

शपथ ग्रहण के दौरान और उसके बाद भी सुरक्षा सख्त रहेगी. एजेंसियों की चेतावनी है कि ट्रंप समर्थकों के हथियारबंद समूह 50 राज्यों की राजधानी में जुटने की योजना बना रहे हैं. राजधानी वॉशिंगटन में 24 जनवरी तक इमरजेंसी लगा दी गई है. वहीं पूरा अमेरिका अलर्ट पर है. 

Advertisement
4:35 PM (4 वर्ष पहले)

लेडी गागा गाएंगी राष्ट्रगीत

Posted by :- Devang Gautam

शपथ ग्रहण पर हिंसा की छाया है, लेकिन कुछ एक रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे. जो बाइडेन की समर्थक और पॉप स्टार लेडी गागा राष्ट्रगीत गाएंगी. जबकि गायिका और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज म्यूजिकल परफॉर्मेंस देंगी. बाइडेन की शपथ के बाद अभिनेता टॉम हैंक्स 90 मिनट की परफॉरमेंस देंगे.

4:34 PM (4 वर्ष पहले)

समारोह में शामिल होंगे 200 लोग

Posted by :- Devang Gautam

खतरे को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह का पूरा ढांचा बदला गया है. जो बाइडेन की टीम ने लोगों से राजधानी तक आने से बचने और घर बैठकर टीवी पर शपथ ग्रहण समारोह देखने की सलाह दी है. इस बार सांसद अपने साथ सिर्फ एक व्यक्ति को लेकर आ सकते हैं. इस तरह समारोह में 200 लोग ही शामिल होंगे.
 

4:34 PM (4 वर्ष पहले)

शहर-शहर दंगे भड़कने की आशंका

Posted by :- Devang Gautam

डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक हार नहीं मानी है. उनके समर्थकों का गुस्सा अब भी बरकरार है. अमेरिका में शहर-शहर दंगे भड़कने की आशंका है. मगर अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन की जान पर बने खतरे को लेकर उस वक्त हड़कंप मच गया जब पूरे समारोह की सुरक्षा में तैनात नेशनल गार्ड्स संदिग्ध निकल गए. पेंटागन ने 12 ऐसे सैनिकों की पहचान की जिनके संबंध दक्षिणपंथी मिलिशिया समूहों से थे. आनन-फानन में इन 12 गार्ड्स को हटाया और प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई.
 

4:30 PM (4 वर्ष पहले)

अमेरिकी संसद भवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह

Posted by :- Devang Gautam

आज जो बाइडेन और कमला हैरिस को अमेरिका के नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह वॉशिंगटन के कैपिटल हिल यानी अमेरिकी संसद भवन में होगा. पूरे कैपिटल हिल के चप्पे-चप्पे पर 25 हजार नेशनल गार्ड्स तैनात हैं.  कैपिटल हिल के पास की सड़कों को बंद कर दिया गया है. पूरी संसद को 8 फीट ऊंची लोहे की जालियों से घेर दिया गया है. सीक्रेट सर्विस और फेडरल एजेंसीज के अलावा एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस अलर्ट मोड पर है.ये तमाम इंतजाम इस वजह से किए गए हैं कि 6 जनवरी को ट्रंप के उकसावे के बाद उनके समर्थकों ने इसी कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया था. इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई थी.
 

Advertisement
Advertisement