scorecardresearch
 

ट्रंप के बयानों पर भड़के कनाडा के नेता, ट्रूडो, पॉलिवेयर और जगमीत... सबने किया पलटवार

इस्तीफे का ऐलान कर चुके जस्टिन ट्रूडो ने पहली बार डोनाल्ड ट्रंप के बयानों को लेकर पलटवार किया है. जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर कहा है कि इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा.

Advertisement
X
Justin Trudeau/Donald Trump (File Photo)
Justin Trudeau/Donald Trump (File Photo)

अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी संभालने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप को पहली बार जस्टिन ट्रूडो ने जवाब दिया है. इस्तीफे का ऐलान कर चुके कनाडाई पीएम ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा के अमेरिका का हिस्सा बनने की कोई संभावना नहीं है.

Advertisement

जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर कहा,'इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा.' ट्रूडो ने आगे कहा कि दोनों देशों के श्रमिक और समुदाय एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार हैं और दोनों ही इससे लाभान्वित होते हैं.

कनाडा की विदेश मंत्री ने भी दिया बयान

ट्रूडो के अलावा कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने भी इस मामले को लेकर बयान दिया है. जोली ने भी ट्वीट कर कहा है कि नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणियों से पता चलता है कि कनाडा को एक मजबूत देश बनाने वाली बातों की उन्हें पूरी तरह से समझ नहीं है. हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत है. हमारे लोग मजबूत हैं. हम धमकियों के सामने कभी पीछे नहीं हटेंगे.

कनाडा के नेता विपक्ष ने भी दी प्रतिक्रिया

Advertisement

कनाडा में विपक्ष के नेता पियर पॉलिवेयर का भी इस मुद्दे को लेकर बयान आया है. उन्होंने कहा,'हम एक महान और स्वतंत्र देश हैं. हम अमेरिका के सबसे अच्छे दोस्त हैं. हमने अल-कायदा के 9/11 हमलों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने में अमेरिकियों की मदद करने के लिए अरबों डॉलर और सैकड़ों लोगों की जान खर्च की. हम अमेरिका को बाजार मूल्य से काफी कम कीमत पर अरबों डॉलर की उच्च गुणवत्ता वाली और पूरी तरह से विश्वसनीय ऊर्जा की आपूर्ति करते हैं.'

कनाडा को पहले स्थान पर रखेंगे: पॉलिवेयर

पॉलिवेयर ने आगे कहा,'हम सैकड़ों अरबों डॉलर के अमेरिकी सामान खरीदते हैं. हमारी कमजोर और दयनीय NDP-लिबरल सरकार इन स्पष्ट बिंदुओं पर बात करने में विफल रही है. मैं कनाडा के लिए लड़ूंगा. जब मैं प्रधानमंत्री बनूंगा, तो हम अपनी सेना का पुनर्निर्माण करेंगे और कनाडा और अमेरिका दोनों को सुरक्षित करने के लिए सीमा पर नियंत्रण वापस लेंगे. हम रूस और चीन को बाहर रखने के लिए अपने आर्कटिक पर नियंत्रण वापस लेंगे. हम करों में कटौती करेंगे, लालफीताशाही को कम करेंगे और अपने देश में वेतन और उत्पादन लाने के लिए बड़े पैमाने पर संसाधन परियोजनाओं को तेजी से हरी झंडी देंगे. दूसरे शब्दों में, हम कनाडा को पहले स्थान पर रखेंगे.

Advertisement

अमेरिकियों को कीमत चुकानी पड़ेगी: जगमीत

जगमीत सिंह ने कहा,'बकवास बंद करो, डोनाल्ड. कोई भी कनाडाई तुम्हारे साथ नहीं जुड़ना चाहता. हमें गर्व है कि हम कनाडाई हैं. जिस तरह से हम एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं और अपने देश की रक्षा करते हैं, उस पर हमें गर्व है. तुम्हारे हमलों से सीमा के दोनों ओर की नौकरियां प्रभावित होंगी. तुम कनाडाई लोगों की नौकरियां लेने आए हो, अमेरिकियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.'

ट्रंप के बयान पर आई है तीखी प्रतिक्रिया

बता दें कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार कनाडा को US का 51वां राज्य कहकर संबोधित करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कई बार जस्टिन ट्रूडो को भी 51वें अमेरिकी राज्य का गवर्नर तक कह दिया है. जस्टिन ट्रूडो और कनाडाई विदेश मंत्री का बयान ट्रंप की इन टिप्पणियों के बाद ही आया है.

ट्रूडो को बताया था 51वें राज्य का गवर्नर

दरअसल, ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के बाद जस्टिन ट्रूडो उनसे मुलाकात करने के लिए अमेरिका पहुंचे थे. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई थी, जिसकी तस्वीर ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर शेयर की थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य और ट्रूडो को अमेरिकी राज्य का गवर्नर बताया था.

Advertisement

इस्तीफे के बाद भी ट्रंप ने दोहराई बात

दो दिन पहले ही जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के पीएम पद से इस्तीफे का ऐलान किया है. उनके ऐलान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था. इस पोस्ट में ट्रंप कहा था कि कनाडा में मौजूद काफी लोग देश को अमेरिका का 51वें स्टेट के तौर पर चाहते हैं. अमेरिका अब भारी व्यापार घाटे और सब्सिडी को सहन नहीं कर सकता, जिसकी कनाडा को अपनी अर्थव्यवस्था को बचाए रखने के लिए जरूरत है. जस्टिन ट्रूडो को यह बात पता थी और उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement