scorecardresearch
 

छात्रा ने अचानक दिया बच्चे को जन्म, 15 मिनट पहले पता चली प्रेग्नेंसी

छात्रा में प्रेग्‍नेंसी से संबंधित कोई भी लक्षण नहीं था. उसका बेबी बंप भी फ्लॉन्‍ट नहीं हो रहा था. अचानक दर्द होने पर वह हॉस्पिटल पहुंचीं, डॉक्टरों ने उनका अल्‍ट्रासाउंड किया तो पता चला कि उनके गर्भ में बच्‍चा है. डॉक्‍टरों ने बताया कि वह 'क्रिप्टिक प्रेग्‍नेंसी' से ग्रस्‍त हैं जिससे प्रेग्‍नेंट होने के बारे में पता नहीं चला.

Advertisement
X
कायला सिंपसन को जैसे ही अपनी प्रेग्‍नेंसी की जानकारी हुई वह हैरान रह गईं ( Credit: Kayla Simpson/Instagram )
कायला सिंपसन को जैसे ही अपनी प्रेग्‍नेंसी की जानकारी हुई वह हैरान रह गईं ( Credit: Kayla Simpson/Instagram )

यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली लड़की प्रेग्‍नेंसी को अपेंडिक्‍स का दर्द समझ रही थी. लड़की जब हॉस्पिटल पहुंची तो बेटी को जन्‍म देने से महज 15 मिनट पहले पता चला कि वह प्रेग्‍नेंट है. दरअसल, यह लड़की क्रिप्टिक प्रेग्‍नेंसी (Cryptic pregnancy) से ग्रस्‍त थी. 

Advertisement

कायला सिंपसन 21 साल की हैं. वह अमेरिका की इंडियाना यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं. कायला को अपनी प्रेग्‍नेंसी के बारे में रत्‍ती भर भी जानकारी नहीं थी. उनके पेट में ऐंठन हुई और ब्‍लीडिंग होने लगी. इसके बाद वह अपेंडिक्‍स का दर्द समझकर हॉस्पिटल पहुंचीं. हॉस्पिटल में डॉक्‍टरों ने उनका अल्‍ट्रासाउंड किया, जिसमें उनके गर्भ में बच्‍चे के होने की पुष्टि हुई. 

इस बात की जानकारी जब कायला के परिजनों और दोस्‍तों को हुई तो वे कंफ्यूज हो गए. कायला खुद भी संशय में पड़ गईं. किसी को भी इस बात पर विश्‍वास नहीं हो रहा था. 

कायला ने अपनी आपबीती टिकटॉक वीडियो में शेयर की. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें प्रेग्‍नेंसी से संबंधित कोई भी लक्षण खुद में नहीं दिख रहा था था. वह पहले की तरह पतली थीं, बेबी बंप भी नजर नहीं आ रहा था. पीरियड्स भी रेगुलर तौर पर आ रहे थे. 

Advertisement
अपनी बेटी के साथ कायला (Credit: Kayla Simpson/Instagram )

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कायला को पिछले साल 7 नवम्‍बर को पीरियड्स के कारण पेट में ऐंठन महसूस हुई. 30 मिनट के बाद उनका दर्द और बढ़ गया. कायला ने अपनी मां को बताया कि ऐसा लग रहा है कि यह अंपेडिक्‍स के कारण है. जब वह अपनी मां के साथ हॉस्पिटल पहुंची और डॉक्‍टरों ने जांच करने के बाद प्रेग्‍नेंसी के बारे में बताया तो परिजन अवाक रह गए. एक दिन पहले ही कायला ने 12 घंटे की डबल शिफ्ट की थी.


आखिर ऐसा क्‍या हुआ जो प्रेग्‍नेंसी पता नहीं चली
कायला, क्रिप्टिक प्रेग्‍नेंसी (Cryptic pregnancy) से ग्रस्‍त थीं. इस तरह की प्रेग्‍नेंसी के बारे में महिला को जानकारी नहीं हो पाती है. क्रिप्टिक प्रेग्‍नेंसी से ग्रस्‍त महिला को जानकारी भी अमूमन तब होती है, जब वह बच्‍चे को जन्‍म देने वाली होती हैं. webmd.com  के अनुसार, इस तरह की प्रेग्‍नेंसी बहुत ही दुर्लभ होती है. बहुत ही कम महिलाओं के साथ ऐसा होता है.  वैसे कायला ने अपनी बेटी का नाम मादी रखा है, मादी के पिता के साथ अब वह रिलेशनशिप में नहीं हैं.

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

इससे पहले भी क्रिप्टिक प्रेग्‍नेंसी से संबंधित मामले सामने आ चुके हैं. एक टिकटॉक यूजर ब्रिट ने भी कुछ महीने पहले इसी तरह की कहानी शेयर की थी. ब्रिट से पहले मेक्सिको की विवियन वाइज रुइजवेलास्‍को के साथ भी कुछ ऐसा हुआ था. उनको प्रेग्‍नेंसी से संबंधित कोई भी लक्षण नहीं था. विवियन का बेबी बंप भी नजर नहीं आ रहा था, उनको पीरियड्स आ रहे थे. वह लगातार एक्‍सरसाइज कर रही थीं. उनको भी कतई अंदाजा नहीं हुआ कि वह प्रेग्‍नेंट हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement