scorecardresearch
 

अमेरिका में फिर मास शूटिंग, यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया में ताबड़तोड़ फायरिंग ने ली 3 लोगों की जान

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना ने तीन लोगों की जान ले ली है. इस हमले अब तक दो लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
 यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया में ताबड़तोड़ फायरिंग (सांकेतिक)
यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया में ताबड़तोड़ फायरिंग (सांकेतिक)

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना ने तीन लोगों की जान ले ली है. इस हमले अब तक दो लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि रविवार को यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया में अचानक से एक शख्स ने फायरिंग शुरू कर दी. उस फायरिंग में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी ने ऐसा क्यों किया, उसकी किसी से क्या दुश्मनी थी, अभी तक कोई इनपुट सामने नहीं आया है. लेकिन अमेरिका में ये कोई पहली बार नहीं है जब मास शूटिंग की वजह से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई हो. कई मौकों पर अमेरिका में इसी तरह कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

Advertisement

पूर्व फुटबॉल प्लेयर ने किया हमला

पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक आरोपी शख्स यूवीए फुटबॉल टीम का पूर्व प्लेयर है. उसी ने रविवार को अचानक से फायरिंग शुरू कर दी थी. हमला करने के बाद वो मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसकी एक तस्वीर जारी कर दी है, सभी से अपील की गई है कि कोई भी जानकारी मिलते ही तुरंत 911 पर सूचित किया जाए. 

अमेरिका में नहीं थम रहीं फायरिंग की घटनाएं

अमेरिका में हुई फायरिंग घटनाओं की बात करें तो पिछले महीनों कई मौकों पर ऐसी वारदातें सामने आई हैं. इस साल अगस्त में राजधानी वॉशिंगटन डीसी में देर रात फायरिंग की घटना ने 6 लोगों की जान ले ली थी. इसी तरह अमेरिका के इंडियाना में 18 जुलाई को ग्रीनवुड पार्क मॉल में फायरिंग की घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी. कैलिफोर्निया के दक्षिणी हिस्से में हाउस पार्टी के दौरान 11 जुलाई को हमलावर की अंधाधुंध फायरिंग ने तीन लोगों की जान ली थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement