scorecardresearch
 

धरती पर गिरने जा रहा नियंत्रण से बाहर हुआ मानव रहित अंतरिक्ष यान

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए सप्लाई ले जा रहा रूस का मानव रहित कारगो स्पेसक्राफ्ट नियंत्रण से बाहर हो गया है. और अब यह धरती की ओर गिर रहा है. बुधवार को आधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.

Advertisement
X
Russian Space Craft
Russian Space Craft

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए सप्लाई ले जा रहा रूस का मानव रहित कारगो स्पेसक्राफ्ट नियंत्रण से बाहर हो गया है. और अब यह धरती की ओर गिर रहा है. बुधवार को आधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.

Advertisement

यान से जुड़ी परिस्थितियों से वाकिफ एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया, 'अंतरिक्ष यान नीचे की ओर आ रहा है और अब यह कहीं नहीं जाएगा.'

हालांकि जानकारों के मुताबिक ऐसी उम्मीद है कि पृथ्वी के वायुमंडल में दोबारा प्रवेश के बाद इसके ज्यादातर हिस्से जल कर नष्ट हो जाएंगे.

रशियन स्पेस एजेंसी से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, 'यह स्पष्ट है कि यान से अनियंत्रित प्रतिक्रिया मिल रही है.' अधिकारी ने कहा कि यान धरती पर कब गिरेगा इसकी भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है.

इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन के लिए एम-27एम नाम के स्पेस क्राफ्ट को सप्लाई के साथ सोयूज रॉकेट के जरिए मंगलवार को सफलता पूर्वक लॉन्च किया गया था. हालांकि जल्द ही यान के साथ कम्युनिकेशन टूट गया.रशियन स्पेश एजेंसी के प्रवक्ता मिखाइल फदायेव ने तात्कालिक रूप से किसी भी टिप्पणी से इंकार किया.

Advertisement
Advertisement