प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए भारत में आई डिजिटल क्रांति की सराहना की. उन्होंने कहा कि आज दुनियाभर में डिजिटल इंडिया की धूम मची है. इस दौरान पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति नाहयान के साथ मिलकर यूपीआई रूपे (UPI RuPay) कार्ड सर्विस लॉन्च की.
संयु्क्त अरब अमीरात (यूएई) के दो दिवसीय दौरे पर अबू धाबी पहुंचे मोदी ने कहा कि आप सभी भारत में आई डिजिटल क्रांति को जानते हैं. डिजिटल इंडिया की तारीफ पूरी दुनिया में भी हो रही है. इसका लाभ UAE में बसे आप सब लोगों को भी हो हम इसका प्रयास कर रहे हैं. यूएई में जल्द ही यूपीआई सर्विस शुरू होने जा रही है, जिसका नाम है जीवन कार्ड.
उन्होंने कहा कि हमने UAE के साथ अपने रुपये कार्ड को शेयर किया है. इससे UAE को अपना डोमेस्टिक कार्ड सिस्टम बनाने में मदद मिली है.
मोदी ने कहा कि जल्द ही UAE में भी UPI शुरू होने वाला है. इससे UAE और भारत के अकाउंट के बीच बिना रुकावट पेमेंट हो पाएगी. इससे आप भारत में अपने परिवार के लोगों को आसानी से पैसे भेज पाएंगे.
यूएई के साथ द्विपक्षीय निवेश समझौता
पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति नाहयान के साथ बातचीत में कहा कि यह खुशी की बात है कि आज हम द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर कर रहे हैं. मुझे लगता है कि ये जी20 देशों के लिए बड़ी बात होगी कि भारत और यूएई महत्वपूर्ण दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
पिछले साल हुआ था समझौता
यूएई लिंकेज के इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म (IIP) के साथ भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लेकर पिछले साल जुलाई में समझौता हुआ था. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास और सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई (CBUAE) के गवर्नर खालिद मोहम्मद बलामा ने समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
किन-किन देशों में है यूपीआई?
बता दें कि इससे पहले सोमवार को श्रीलंका और मॉरीशस में भी यूपीआई सर्विस शुरू की गई. पीएम मोदी ने इसे आधुनिक डिजिटल तकनीक के क्षेत्र में ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि बीते दो सालों में कई देशों ने यूपीआई के जरिए पेमेंट स्वीकार करना शुरू किया है. यूएई के अलावा फ्रांस, मॉरीशस, श्रीलंका , सिंगापुर, भूटान और नेपाल में भी यूपीआई शुरू हो चुका है.