जर्मनी की सरकार में पहली बार कोई महिला रक्षा मंत्री होगी. एंजेला मर्केल की नयी गठबंधन सरकार मंगलवार को कामकाज संभालेगी. करीब तीन महीने पहले वह चुनाव जीती थीं.
मर्केल ने कहा कि उर्सुला वॉन डेर लेयेन रक्षा मंत्री बनेंगी. 55 वर्षीय लेयेन सात बच्चों की मां हैं और उनका काम सेना का आधुनिकीकरण होगा.
अब देखना ये होगा कि 55 वर्षीय महिला के रक्षा मंत्री बनने पर सेना की ओर से कैसी प्रतिक्रिया आती है, क्योंकि अभी तक जर्मनी सरकार और जर्मनी सेना को मेल डोमिनेंट ही माना जाता रहा है. वहीं, लेयेन को मर्केल की नई उत्तराधिकारी के तौर पर भी देखा जाने लगा है.