scorecardresearch
 

US: नॉर्थ कैरोलिना में शख्स ने की अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना के Raleigh की घटना. नाबालिग हमलावर ने लोगों पर कई राउंड फायरिंग की. नाबालिग की उम्र 13 से 16 साल के बीच बताई जा रही है. उसे हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल हमले की मंशा का पता नहीं चल पाया है. इस घटना के साथ ही अमेरिका में गन वॉयलेंस को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग फिर तेज हो गई है.

Advertisement
X
अमेरिका में गोलीबारी
अमेरिका में गोलीबारी

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में गोलीबारी की एक घटना में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों में एक ऑफ ड्यूटी पुलिस अधिकारी भी हैं. यह घटना नॉर्थ कैरोलिना के Raleigh की है. नॉर्थ कैरोलिना की मेयर एन बाल्डविन ने यह जानकारी दी. 

Advertisement

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, मेयर ने बताया कि शाम पांच बजे Neuse River Greenway के पास कई राउंड फायरिंग की गई. हमलावर श्वेत नाबालिग बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 13 से 16 साल के बीच है. उसके पास लंबी बंदूक थी. पीड़ितों को इलाज के लिए वेकमेड हॉस्पिटल ले जाया गया. पुलिस ने बकायदा ट्वीट कर बताया कि संदिग्ध हमलावर को कस्टडी में ले लिया गया है. 

इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्जनभर से अधिक इमरजेंसी वाहन मौके पर खड़े हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर सेना की वर्दी में था, उसके पास बैकपैक भी था और उसने काले रंग के बूट पहने हुए थे.

मेयर ने इस घटना पर कहा कि यह त्रासदी भरा दिन है क्योंकि Raleigh पुलिस ने अपना एक अधिकारी भी खो दिया है. बंदूक हिंसा से निपटने के लिए और सख्त कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमें अमेरिका में इस हिंसा को किसी भी कीमत पर बंद करना होगा. 

Advertisement

नॉर्थ कैरोलिना के गवर्नर रॉय कूपर ने ट्वीट कर कहा, मैंने मेयर बाल्डविन से बात की स्टेट लॉ एनफॉर्समेंट को मुस्तैद रहने को कहा है. 

Advertisement
Advertisement