अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को अत्यंत जहरीला रिसिन युक्त पत्र भेजने के लिए एक अमेरिकी अभिनेत्री को आरोपित किया गया है. अमेरिकी मीडिया में आई एक रपट से यह जानकारी मिली है.
अमेरिकी समाचार पत्र 'ह्यूस्टन क्रॉनिकल' के हवाले से कहा गया है कि टेक्सास की 35 वर्षीय अभिनेत्री शैनन गेस रिचर्डसन पर संघीय सरकार ने दोहरा आरोप लगाया है, जिसमें उस पर राष्ट्रपति को धमकी भरा पत्र भेजने तथा राष्ट्रपति को खतरा पहुंचाने के आरोप शामिल हैं.
रिचर्डसन कई फिल्मों एवं टीवी कार्यक्रमों में शैनन गेस के नाम से काम कर चुकी हैं. उन्होंने 'द वैम्पायर डायरीज' और 'द वॉकिंग डेड' जैसे टीवी कार्यक्रमों में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाई हैं. इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'द ब्लाइंड साइड' में भी छोटी सी भूमिका निभाई है.
रपट में कहा गया है कि रिचर्डसन ने कथित रूप से न सिर्फ व्हाइट हाउस को, बल्कि न्यूयॉर्क सिटी के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग और उनके वाशिंगटन बंदूक नियंत्रक संगठन को भी रिसिन लगे जहरीले पत्र भेजे हैं.