ईरान की अल कुद्स फोर्स के टॉप कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को अमेरिका ने मार गिराया है. इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिका ने एयरस्ट्राइक करके सुलेमानी को मार गिराया. इस मौत के बाद विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने दावा किया कि सुलेमानी की मौत के बाद इराक की सड़कों पर जश्न का माहौल है. स्वतंत्रता के लिए लोग सड़क पर नाच रहे हैं. शुक्र है कि जनरल सुलेमानी अब नहीं रहे.
Iraqis — Iraqis — dancing in the street for freedom; thankful that General Soleimani is no more. pic.twitter.com/huFcae3ap4
— Secretary Pompeo (@SecPompeo) January 3, 2020
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) कुद्स फोर्स के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए. तेहरान स्थित प्रेस टीवी के मुताबिक, आईआरजीसी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि हमले में हशद शाबी या इराकी पॉपुलर मोबलाइजेशन फोर्सेज (पीएमएफ) के डिप्टी कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस भी सुलेमानी के साथ मारे गए. बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड पर उनके वाहन को निशाना बनाया गया.
पीएमएफ ने भी घटना की पुष्टि की है, और शुक्रवार को एक बयान में कहा, "हशद के उप प्रमुख, अबू महदी अल-मुहांदिस, और कुद्स फोर्स के प्रमुख, कासिम सुलेमानी अमेरिकी हमले में मारे गए। उनकी कार को निशाना बनाया गया."
इससे पहले समूह ने कहा था कि उसके जनसंपर्क निदेशक मोहम्मद रजा अल-जबेरी और चार अन्य सदस्यों की भी मौत हो गई है, जब शुक्रवार को बगदाद हवाईअड्डे के बगल में स्थित सैन्य ठिकाने पर तीन कत्यूशा रॉकेटों से हमला किया गया. इस बीच, पेंटागन ने कहा कि सुलेमानी को अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्देश पर मारा गया.
बीबीसी ने पेंटागन के एक बयान के हवाले से कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्देश पर विदेश में रह रहे अमरीकी सैन्यकर्मियों की रक्षा के लिए कासिम सुलेमानी को मारने का कदम उठाया गया है."
बयान में आगे कहा गया, "यह हवाई हमला भविष्य में ईरानी हमले की योजनाओं को रोकने के मकसद से किया गया. अमेरीका अपने नागरिकों की रक्षा के लिए, दुनियाभर में भी चाहे वे जहां भी हैं.. सभी आवश्यक कार्रवाई करना जारी रखेगा."