अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली अभूतपूर्व शिखर वार्ता की पूर्व संध्या पर, वार्ता की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए दोनों देशों के वार्ताकारों ने सिंगापुर में मुलाकात की. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों ही सिंगापुर पहुंच चुके हैं.
बता दें कि दोनों नेताओं के बीच ये ऐतिहासिक मुलाकात 12 जून को सेंटोसा द्वीप के कपेला होटल में होगी. ट्रंप ने कहा कि प्रस्तावित शिखर सम्मेलन में किया गया कोई भी समझौता 'सहज' निर्णय होगा. इस वार्ता का उद्देश्य उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार के जखीरे के कारण ट्रंप और किम के बीच गहरी खाईं को पाटना है.
उत्तर कोरिया की परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल महत्वाकांक्षा ने दुनिया की पेशानी पर बल डाल रखे हैं. दोनों नेताओं के बीच होने वाले इस अहम शिखर सम्मेलन पर पूरी दुनिया की नजर है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है की इस सम्मेलन से अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच राजनयिक स्तर से ऊपर उठकर संबंध स्थापित होंगे.
यह पहली बार है जब अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के नेता के बीच बैठक होगी. यह बैठक मंगलवार यानी 12 जून को होनी है. पिछले साल दोनों नेताओं के बीच एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी किए थे.
ऐसे में अमेरिका और उत्तर कोरिया का बातचीत के लिए तैयार होना अप्रत्याशित बदलाव है. शिखर वार्ता ने शांति संधि की ओर प्रगति होने की उम्मीदें जगाई हैं , जो कोरियाई युद्ध को औपचारिक रूप से खत्म करने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकता है.
दशकों से दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने एक-दूसरे से बात नहीं की है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है की यह ऐतिहासिक मुलाकात, 1950-53 से चली आ रही दोनों देशों की दुश्मनी पर विराम लगा सकती है.