scorecardresearch
 

परमाणु समझौते के व्यावसायिक वादे पूरे करे भारत: यूएस

अमेरिका ने भारत से कहा है कि वह दोनों देशों के बीच हुए ऐतिहासिक असैन्य परमाणु करार के व्यावसायिक वादे पूरे करे. 38वें सालाना अमेरिका-भारत व्यापार परिषद से इतर अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रधान उप सहायक मंत्री जेफ्री प्याट ने यह बात कही.

Advertisement
X

अमेरिका ने भारत से कहा है कि वह दोनों देशों के बीच हुए ऐतिहासिक असैन्य परमाणु करार के व्यावसायिक वादे पूरे करे.

Advertisement

38वें सालाना अमेरिका-भारत व्यापार परिषद से इतर अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रधान उप सहायक मंत्री जेफ्री प्याट ने यह बात कही. उन्होंने कहा, 'अपने भारतीय सहकर्मियों के लिए, मैं इस समझौते के व्यावसायिक वादों को पूरा करने की अहमियत पर जोर दूंगा.'

जेफ्री प्याट ने कहा कि दोनों देश भारत के परमाणु ऊर्जा आयोग और अमेरिका के प्रमुख परमाणु आपूर्तिकर्ताओं के बीच पहले व्यावसायिक सौदे के काफी करीब हैं.

उन्होंने कहा कि हाल के सालों में दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर हुए हैं.

Advertisement
Advertisement