scorecardresearch
 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दौरे से पहले चीन को दिया तगड़ा झटका, चीनी बैंक पर लगाया बैन

अमेरिका ने चीन के बैंक ऑफ डैनडौंग (Bank of Dandong) को अपनी बैंकिंग प्रणाली के साथ कारोबार करने से रोक दिया है. इस पर परमाणु कार्यक्रम में उत्तर कोरिया की मदद करने और उसके खिलाफ अमेरिका की ओर लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का आरोप है.

Advertisement
X
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चीन के दौरे से पहले वहां के एक बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अमेरिकी प्रशासन ने चीन के बैंक ऑफ डैनडौंग (Bank of Dandong) को अपनी बैंकिंग प्रणाली के साथ कारोबार करने से रोक दिया है.

इस बैंक पर परमाणु कार्यक्रम में उत्तर कोरिया की मदद करने और उसके खिलाफ अमेरिका की ओर लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का आरोप है. इससे पहले जून में अमेरिका ने इस बाबत कई कंपनियों को आगाह किया था.

ट्रंप प्रशासन ने कहा था कि उसने उत्तर कोरिया की मदद करने और उसके साथ कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बना ली है. हालांकि इस पर अमल ऐसे समय किया गया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एशिया की यात्रा पर जाने वाले हैं.

Advertisement

अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवेन न्यूचिन ने कहा, ‘‘विश्व भर के बैंकों एवं कंपनियों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अवैध तरीके से धन की व्यवस्था और व्यापार करने के उत्तर कोरिया के प्रयासों के प्रति सावधान रहना होगा.’’

वित्त मंत्रालय ने बैंक ऑफ डैंनडौंग पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बैंकों के जोखिम तथा अनुपालन अधिकारियों के लिए उत्तर कोरिया को वैश्विक वित्तीय तंत्र में घुसपैठ करने के उसके प्रयासों को पकड़ने के लिए कुछ दिशानिर्देश भी जारी किए हैं.

डालर में अंकित सौदों का समाशोधन अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली के जरिए ही होता है ऐसे में चीन के बैंक के लिए इस पाबंदी के बाद वैश्विक स्तर पर कारोबार करना कठिन हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement