scorecardresearch
 

अफ्रीका के गुप्ता ब्रदर्स पर अमेरिका की बड़ी कार्रवाई, किया ब्लैकलिस्ट

आतंकवाद और वित्तीय खुफिया विभाग के अंडर सेक्रेटरी सिगल मंडेलकर ने कहा कि गुप्ता परिवार ने अपने राजनीतिक संबंधों का इस्तेमाल व्यापक भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, सरकारी अनुबंधों पर कब्जा करने और राज्य की संपत्ति को गलत तरीके से प्राप्त करने के लिए किया. 

Advertisement
X
दक्षिण अफ्रीका के कारोबारी भाई अजय और अतुल गुप्ता (फाइल फोटो)
दक्षिण अफ्रीका के कारोबारी भाई अजय और अतुल गुप्ता (फाइल फोटो)

Advertisement

  • अमेरिकी ट्रेजरी ने गुप्ता परिवार और उसके सहयोगी सलीम एसा पर की कार्रवाई
  • ट्रेजरी ने कहा, दक्षिण अफ्रीका के भ्रष्ट अधिकारियों से मिलकर बढ़ाया कारोबार

दक्षिण अफ्रीका के कारोबारी भाइयों अजय और अतुल गुप्ता को अमेरिका ने ब्लैकलिस्ट कर दिया है. गुप्ता भाइयों पर कार्रवाई भ्रष्टाचार को लेकर हुई है. अमेरिकी ट्रेजरी ने गुरुवार को गुप्ता परिवार और सहयोगी सलीम एसा पर प्रतिबंधों की घोषणा की. उनपर रिश्वत और राज्य के धन की हेराफेरी का आरोप है.

आतंकवाद और वित्तीय खुफिया विभाग के अंडर सेक्रेटरी सिगल मंडेलकर ने कहा कि गुप्ता परिवार ने अपने राजनीतिक संबंधों का इस्तेमाल व्यापक भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी, सरकारी अनुबंधों पर कब्जा करने और राज्य की संपत्ति को गलत तरीके से प्राप्त करने के लिए किया.

गुप्ता परिवार के भ्रष्टाचार का जाल

भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच गुप्ता परिवार अब दुबई शिफ्ट हो गया है. अमेरिकी कार्रवाई में कहा गया है कि अजय गुप्ता अपने परिवार के मुखिया हैं जिन्होंने अपने भ्रष्ट बिजनेस को आगे बढ़ाया. अतुल के बारे में कहा जाता है उन्होंने भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों के साथ अपना संपर्क बढ़ाया. राजेश गुप्ता ने दक्षिण अफ्रीका के राजनेताओं के बेटों से संपर्क बनाकर परिवार का बिजनेस आगे बढ़ाया. अमेरिकी ट्रेजरी ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में भ्रष्टाचार का प्रचलन काफी पुख्ता है जिसका फायदा गुप्ता परिवार ने उठाया.

Advertisement

राजनेताओं से मिलकर की कमाई

गुप्ता परिवार के एक व्यापारिक सहयोगी सलीम एसा ने भ्रष्टाचार के नेटवर्क में वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान की है. ट्रेजरी ने कहा कि प्रतिबंधों की घोषणा दक्षिण अफ्रीका में कानून और जवाबदेही के शासन का समर्थन करने की अमेरिकी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता की ओर इशारा करती है. ट्रेजरी ने कहा, गुप्ता और एसा ने प्रमुख राजनेताओं और पार्टियों के साथ अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया है ताकि वे अपनी कमाई को और बढ़ा सकें.

Advertisement
Advertisement