scorecardresearch
 

US का दावा, भारत पर आतंकी हमले की फिराक में पाकिस्तानी आतंकी

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने बिगड़ते भारत-पाकिस्तान संबंधों के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया और चेतावनी दी कि अगर इस साल सीमा पार से कोई बड़ा हमला होता है, तो यह संबध और बिगड़ सकते हैं.

Advertisement
X
पीएम मोदी-नवाज शरीफ की फाइल फोटो
पीएम मोदी-नवाज शरीफ की फाइल फोटो

Advertisement

अमेरिका ने दावा किया है कि पाकिस्तानी आतंकवादी भारत और अफगानिस्तान में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सीनेट की खुफिया कमेटी के समक्ष सुनवाई के दौरान अमेरिका के नेशनल इंटेलीजेंस के डायरेक्टर डैनियल कोट्स ने कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकी संगठनों का खात्मा करने में विफल रहा है. ये आतंकी संगठन एशिया में अमेरिकी हित के लिए घातक बने हुए हैं. डेनिएल ने कहा कि ये आतंकी संगठन भारत और अफगानिस्तान में लगातार हमले की योजना बना रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने बिगड़ते भारत-पाकिस्तान संबंधों के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया और चेतावनी दी कि अगर इस साल सीमा पार से कोई बड़ा हमला होता है, तो यह संबध और बिगड़ सकते हैं. नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक डैनियल कोट्स ने एक सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा, भारत विरोधी आतंकवादियों को मिलने वाले सहयोग को बंद करा पाने में पाकिस्तान की नकामयाबी और इस नीति के खिलाफ नई दिल्ली की बढ़ती असहिष्णुता, साथ ही सीमा पार से जनवरी 2016 में पठानकोट में हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तानी जांच में कोई प्रगति नहीं होने के कारण 2016 से द्विपक्षीय संबंधों में गिरावट आने लगी थी.

Advertisement

कोट्स ने कहा कि 2016 में आतंकवादियों के पाकिस्तान पार कर भारत आने और दो बड़े हमलों को अंजाम देने के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ा रहा है.

Advertisement
Advertisement