फ्रांस में आतंकी हमले की छाया क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस पर भी पड़ी है. आयोजन का शुभारंभ करने के लिए अमेरिका की यात्रा पर जा रहीं सुषमा स्वराज आतंकी हमलों के कारण आधे रास्ते से ही भारत लौट आईं. क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस शनिवार को था. यहां हमलों में मारे गए लोगों के लिए एक मिनट का मौन भी रखा गया.
दुबई में रुकी थीं कुछ देर
अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका की यात्रा के क्रम में सुषमा कुछ देर के लिए दुबई में रुकी थीं. हमलों के बारे में सुनकर वहीं से लौटने का फैसला कर लिया. अब विदेश राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह के इस दो दिवसीय आयोजन में शिरकत करने की उम्मीद है.
प्रवासी भारतीयों ने दी श्रद्धांजलि
पेरिस आतंकी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दो दिवसीय आयोजन में करीब 1000 भारतीय-अमेरिकी शिरकत कर रहे हैं. कैलिफोर्निया के शीर्ष अमेरिकी सांसद ब्रैड शर्मन ने कहा कि पेरिस में हमला नवंबर 2008 में मुंबई आतंकी हमले की तरह ही है.