अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका में कंपनियों ने पिछले साल 22 लाख रोजगार का सृजन किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को घाटा कम करने और आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित करने व रोजगार सृजन करने में एक संतुलित रुख अपनाने पर मिलकर काम करना चाहिए.
राष्ट्र को अपने साप्ताहिक संदेश में ओबामा ने कहा कि अगर देश की राजनीति रोड़ा नहीं बनती है, तो देश की अर्थव्यवस्था 2013 में तेजी की राह पर बढ़ने को तैयार है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस साल की शुरुआत में अर्थशास्त्रियों और उद्योगपतियों ने कहा कि देश 2013 में विकास की राह पर बढ़ने को तैयार है.
उन्होंने कहा, ‘इस प्रगति के वास्तविक संकेत मिल रहे हैं. आवासीय इकाइयों के दाम फिर से बढ़ने लगे हैं. कारों की बिक्री पांच साल के उच्च स्तर पर है. विनिर्माण क्षेत्र फिर से पटरी पर लौट रहा है.’
ओबामा ने अपने संबोधन में कहा, ‘हमारे कारोबारियों ने पिछले साल 22 लाख नौकारियां पैदा की. हमें पता चला है कि हमारी अर्थव्यवस्था ने पिछले कुछ महीनों के दौरान अर्थशास्त्रियों के अनुमान से अधिक रोजगार पैदा किए हैं.’