scorecardresearch
 

अमेरिका के बार में हुई गोलीबारी, हमलावर समेत 13 लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, हमले में जख्मी लोगों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है. घटना बॉर्डर लाइन बार एंड ग्रिल पब की है.

Advertisement
X
फाइल फोटो (रॉयटर्स)
फाइल फोटो (रॉयटर्स)

Advertisement

अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया की एक बार में बुधवार रात गोलीबारी हुई जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है. हमलावर ने सेमी-ऑटोमेटिक गन से हमला किया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. इस हमले में एक हमलावर और एक पुलिस अधिकारी को मिलाकर 13 लोगों की मौत हुई है.

न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, हमले में जख्मी लोगों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है. कैलिफोर्निया की एक स्थानीय न्यूज वेबसाइट वेंचुरा कंट्री स्टार ने बताया कि बॉर्डरलाइन बार एंड ग्रिल नाम के पब में बुधवार रात गोलीबारी हुई. वेंचुरा कंट्री के दमकल विभाग ने एक ट्वीट में इसे 'एक्टिव शूटर इंसिडेंट' बताया है.

वेंचुरा कंट्री स्टार के एक रिपोर्टर ने ट्वीट कर कुछ तस्वीरें भेजीं जिसमें घटनास्थल पर फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) के अधिकारी लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. रिपोर्टर उस वक्त घटनास्थल पर ही मौजूद था. वेंचुरा पोस्ट के रिपोर्टर ने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें घटना के बाद कुछ लोगों को भागते देखा जा सकता है. लोगों को खौफ में और एक-दूसरे से मिलते देखा जा रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement