भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी के बीच अमेरिका ने बड़ा फैसला किया है. अब अमेरिका भी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ एक बड़ी मुहिम चलाएगा. शुक्रवार को अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि जैश और उसके सरगना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा, ताकि मिलने वाले पैसों और संसाधनों को बंद किया जा सके.
अमेरिकी अधिकारी नाथन सेल्स ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ वैश्विक जगत से बड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा. पाकिस्तान का बिना नाम लिए नाथन सेल्स ने कहा कि सभी देश जैश-ए-मोहम्मद को मिलने वाले पैसों और संसाधनों पर नजर रखेें और उसके खिलाफ कार्रवाई करें.
Nathan Sales, Ambassador-at-Large and Coordinator for Counter-terrorism, US Dept of State: The United States has designated JeM (Jaish-e-Mohammed) & its leadership under our domestic authorities to cut off the flow of money & deprive them of the resources they need. pic.twitter.com/OeHpB7aQSE
— ANI (@ANI) February 28, 2019
उन्होंने कहा कि हमें जैश के खिलाफ उन प्रयासों को बढ़ाना है, जो कानून के दायरे में आते हैं. हम अन्य देशों से भी अपील करते हैं कि वे इस संगठन और इसके नेतृत्व के खिलाफ कार्रवाई करने हमारी मदद करें.
Ambassador-at-Large&Coordinator for Counter-terrorism, US Dept of State: It's also important to amplify those unilateral efforts that we're taking under our own laws with multilateral efforts. We call on other countries to follow our lead in designating this org & its leadership https://t.co/Svln8eDRtH
— ANI (@ANI) February 28, 2019
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों से अच्छी खबर आ रही है. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ दूसरे शिखर सम्मेलन के बाद वियतनाम में एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रम्प ने कहा कि हमें लगता है कि पाकिस्तान और भारत से काफी अच्छी खबरें आ रही हैं.
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल था. हम इस तनाव को कम करने की कोशिश कर रहे थे. हमारे पास कुछ अच्छी खबरें आ रही है. मुझे उम्मीद है कि संघर्ष समाप्त होने जा रहा है. यह काफी लंबे समय से चल रहा है.Trump says there's "reasonably decent" news on the India-Pakistan conflict and "hopefully" it's coming to an end https://t.co/Zc7SSTDEso pic.twitter.com/BPn3akSVh2
— Bloomberg Asia (@BloombergAsia) February 28, 2019
अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान और भारत तनाव कम करें. आगे किसी भी सैन्य कार्रवाई से बचें. रॉयटर्स से पेंटागन ने कहा है कि कार्यवाहक अमेरिकी रक्षा सचिव पैट्रिक शनहान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और उन्होंने दोनों से आगे की सैन्य कार्रवाई से बचने की अपील की है.