भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल की बहन सुशीला जयपाल ने कांग्रेस के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने ओरेगन से बुधवार को अपनी दावेदारी का ऐलान किया.
फिलहाल ओरेगन से ड्रेमोक्रेटिक अर्ल ब्लूमेनॉयर लंबे समय से सांसद है. ब्लूमेनॉयर ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि वह दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके बाद सुशीला ने ओरेगन में ब्लूमेनॉयर की जगह दावेदारी पेश की.
ओरेगन की पूर्व काउंटी कमिश्नर सुशीला ने बुधवार को अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा कि हमें सांसद ब्लूमेनॉयर की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एक प्रगतिशील शख्स की जरूरत है. हमारे मूल्यों से समझौता किए बिना हमारे समुदाय के लिए काम करने की जरूरत है.
61 साल की सुशीला ने कहा कि मुझे कांग्रेस के लिए अपनी दावेदारी का ऐलान करते हुए गर्व महसूस हो रहा है. यह अपने क्षेत्र के लिए काम करते रहने जैसा ही है. बेघरों का संकट, पब्लिक सेफ्टी, कामगारों के लिए भत्ते ये सभी बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. उन्होंने कहा कि मैं इन मुद्दों को अब संसद में उठाना चाहती हूं. हम अपने अधिकारों के लिए खड़े हैं, लोकतंत्र के लिए खड़े हैं.
अमेरिकी सांसद प्रमिला ने भी कहा कि मेरी बहन सुशीला ने कांग्रेस के लिए दावेदारी पेश की है. बता दें कि सुशीला जयपाल
कौन है सुशीला जयपाल?
प्रमिला जयपाल की बहन सुशीला जयपाल ने मल्टनोमा काउंटी बोर्ड ऑफ कमिश्नर्स से इस्तीफा दे दिया था. वह पेशे से वकील भी हैं. वह गर्भपात अधिकार, बंदूक सुरक्षा और क्लाइमेट चेंज जैसे मुद्दों पर काम कर चुकी हैं. वह कई मौकों पर कह चुकी हैं कि वह कभी भी प्रचार के लिए कॉरपोरेट चंदे को स्वीकार नहीं करेंगी.