scorecardresearch
 

अमेरिका में अश्वेत युवक के साथ पुलिस अधिकारियों की बर्बरता, पिटाई का वीडियो आया सामने, बाइडेन ने की निंदा

मेम्फिस के अधिकारियों ने शुक्रवार को टायर निकोलस की हिंसक पिटाई के एक घंटे से अधिक का फुटेज जारी किया, जिसमें अधिकारियों ने एक अश्वेत ड्राइवर को गाड़ी से नीचे उतारा और बहुत पीटा. ये वीडियो निकोलस की हत्या के एक दिन बाद सामने आया है.

Advertisement
X
अमेरिका में अश्वेत की पीट-पीटकर हत्या (फोटो- AP)
अमेरिका में अश्वेत की पीट-पीटकर हत्या (फोटो- AP)

अमेरिका के मेम्फिस शहर में 29 वर्षीय अश्वेत युवक को पुलिस अधिकारियों ने पीट-पीटकर मार डाला. शुक्रवार को इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी अश्वेत व्यक्ति टायर निकोलस को बुरी तरह पीट रहे हैं. 

Advertisement

मेम्फिस के अधिकारियों ने शुक्रवार को टायर निकोलस की हिंसक पिटाई के एक घंटे से अधिक का फुटेज जारी किया, जिसमें अधिकारियों ने एक अश्वेत ड्राइवर को गाड़ी से नीचे उतारा और बहुत पीटा. ये वीडियो निकोलस की हत्या के एक दिन बाद सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उसे पीटने वाले सभी अधिकारी अश्वेत हैं. 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मियों ने 29 साल के FedEx कार्यकर्ता टायर निकोल्स को तीन मिनट तक बुरी तरह पीटा और उसको अपशब्द कहे. निकोलस के वकील ने इस हमले की तुलना 1991 में लॉस एंजिल्स के मोटर चालक रॉडनी किंग की कुख्यात पुलिस पिटाई से की है. 

 

इस फुटेज में एक अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं तुम पर हमला करने जा रहा हूं. इस दौरान एक अधिकारी उसे पकड़ता है और दूसरा पीटना शुरू करता है. जब अधिकारी निकोलस को गाड़ी से बाहर निकालते तो वो कहता है कि उसने कुछ नहीं किया, लेकिन अधिकारियों का ग्रुप उसे जमीन पर पटक देता है. इस दौरान एक अधिकारी चिल्लाता है, "जमीन पर उतरो! उसे नीचे उतारो!" 

Advertisement

जब वो नीचे उतर जाता है तो उसे नीचे पटक दिया जाता है. उसके बाद निकोलस ने कहा कि ठीक है मैं जमीन पर हूं. उसके बाद भी अधिकारी उसके ऊपर चिल्लाते रहते हैं. एक अधिकारी चिल्लाता है, "इससे पहले कि मैं तुम्हारा मुंह तोड़ दूं, अपने हाथों को अपनी पीठ के पीछे करो." निकोलस ने अधिकारियों से कहा कि मैं बस घर जाने की कोशिश कर रहा हूं. रुको, मैं कुछ नहीं कर रहा हूं. इसके बाद अधिकारियों ने निकोलस को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.  

निकोलस की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन 

पुलिस अधिकारियों की पिटाई में टायर निकोलस की मौत के बाद उसके परिजनों ने शांतिपूर्वक विरोध करने की अपील की. परिवार वालों का कहना है कि एक दो नहीं बल्कि पांच अधिकारियों ने उसे बुरी तरह पीटा. मेम्फिस के पुलिस निदेशक सेरेलिन डेविस ने इस घटना को जघन्य और अमानवीय बताया. उन्होंने कहा कि अधिकारी निकोलस को लापरवाह ड्राइविंग के आरोप को साबित करने में असमर्थ रहे, इसलिए उन्होंने ऐसा किया.  

बाइडेन ने की घटना की निंदा  

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने व्हाइट हाउस में बोलते हुए शुक्रवार को कहा कि हिंसा को लेकर वह बहुत चिंतित थे. उन्होंने इस घटना के विरोध में होने वाले प्रदर्शनों को शांतिपूर्ण रखने की अपील की. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement