अमेरिका ने यमन में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान AQAP (अल-कायदा इन अरब पेनिसुला) के संस्थापक और अल-कायदा के नेता कासिम अल-रिमी को मार गिराया. साथ ही इस अमेरिकी हमले में अल-कायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी भी मारा गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश में यमन में यह आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया था.
The White House: At the direction of President Donald Trump, the US conducted a counterterrorism operation in Yemen that successfully eliminated Qasim al-Rimi, a founder and the leader of al-Qa’ida in the Arabian Peninsula (AQAP) & a deputy to al-Qa’ida leader Ayman al-Zawahiri. pic.twitter.com/LeqPRX2dcJ
— ANI (@ANI) February 7, 2020
कासिम अल-रेमी, जिहादी संगठन अल-कायदा इन अरब पेनिसुला का नेतृत्व 2015 से कर रहा था.
इससे पहले ईराक की राजधानी बागदाद पर एयर स्ट्राइक कर अमेरिका ने ईरान के टॉप कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया था. अमेरिका के इस कदम से खाड़ी क्षेत्र में तनाव काफी बढ़ गया था. जनरल सुलेमानी ईरान के अल-कुद्स फोर्स के प्रमुख थे. सुलेमानी को बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया था.