scorecardresearch
 

कुत्ता घुमाते-घुमाते मिले 62 करोड़ के सोने के सिक्के

कैलिफोर्निया के एक दंपति के लिए कुत्ते को घुमाना बहुत फायदे का सौदा रहा. इस दौरान उन्हें 1,427 सोने के पुराने सिक्के मिल गए. इनकी कीमत कम से कम एक करोड़ डॉलर (लगभग 62 करोड़ रुपए) बताई जा रही है. ये सिक्के एक पुराने पेड़ के नीचे दबे हुए थे.

Advertisement
X

कैलिफोर्निया के एक दंपति के लिए कुत्ते को घुमाना बहुत फायदे का सौदा रहा. इस दौरान उन्हें 1,427 सोने के पुराने सिक्के मिल गए. इनकी कीमत कम से कम एक करोड़ डॉलर (लगभग 62 करोड़ रुपए) बताई जा रही है. ये सिक्के एक पुराने पेड़ के नीचे दबे हुए थे.

Advertisement

सिक्कों की ग्रेडिंग करने वाले एक संगठन के सहसंस्थापक डेविड हॉल ने इन सिक्कों को असली बताया है. उन्होंने कहा कि ये 1,427 सोने के सिक्के सन 1847 से 1894 के बीच के हैं. हालांकि सोने की कीमत के लिहाज से इन सिक्कों की कीमत महज 28,000 डॉलर होती है, लेकिन कुछ सिक्के तो इतने महंगे हैं कि इनकी कीमत प्रति सिक्का एक लाख डॉलर तक हो सकती है.

जाने-माने मुद्राल शास्त्री डॉन काजिन ने बताया कि ऐसा मौका जीवन में किसी-किसी को ही मिलता है. उन्हें तो इन्द्रधनुष के पार सोने का खजाना मिल गया. काजिन 81 वर्षों से इस बिजनेस में हैं. उन्होंने कहा कि ये पति-पत्नी ग्रामीण हैं, लेकिन उन्होंने इस दंपती के बारे में नहीं बताया, क्योंकि उसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो जाती. वे दोनों गुमनाम ही रहना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement