अमेरिकी कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण समिति ने साल 2015 में अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता में 6.58 करोड़ डॉलर की कटौती की है. विदेश विभाग के साल 2015 के 48.285 अरब डॉलर के बजट को स्वीकृति देते हुए अमेरिका की शक्तिशाली सीनेट कमेटी ऑन एप्रोप्रिएशंस ने पाकिस्तान को 95.97 करोड़ डॉलर की मंजूरी दी जो कि ओबामा के 1.03 अरब डॉलर के आग्रह से 6.58 करोड़ डॉलर कम है.
आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस बिल में पोलियो उन्मूलन कार्यक्रमों के लिए राशि बढ़ाकर 5.9 करोड़ डॉलर कर दी गई है जिसमें अफगानिस्तान और पाकिस्तान में इस बीमारी को समाप्त करने के लिए बहुआयामी अभियान के तहत 75 लाख डॉलर की राशि शामिल है. यह राशि राष्ट्रपति बराक ओबामा के आग्रह से 90 लाख डॉलर अधिक थी.
समिति ने इसके अलावा विदेश मंत्री से स्पेशल रिप्रेजेंटेशन फॉर अफगानिस्तान एंड पाकिस्तान (एसआरएपी) के कार्यालय को सीमित करने के लिए योजना संबंधी समिति से परामर्श करने का भी आग्रह किया है. उसने एसआरएपी को दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के ब्यूरो के लाने का भी समर्थन किया. सीनेट एप्रोप्रिएशंस कमिटी ने निर्देश दिया कि पाकिस्तान निजी और सामुदायिक बेरोजगारी, अशिक्षा जैसे विषयों पर ध्यान दे.
मलाला युसुफजई के लड़कियों के लिए शिक्षा के मामले में शुरू किए गए साहसी प्रयास की प्रशंसा करते हुए बिल में प्रतिभावान और जरूरतमंदों छात्रों के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है. इसके लिए बिल में 30 लाख डॉलर की राशि उपलब्ध कराई गई है. इसके मुताबिक पाकिस्तानी महिलाओं को कम से कम 50 प्रतिशत की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.