अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि चीन के वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉप के यूएस कारोबार को चलाने के लिए ओरेकल और वॉलमॉर्ट के बीच संभावित डील हो सकती है, जिसे सुरक्षा कारणों से अमेरिका में प्रतिबंधों की सूची में डाला गया है.
इस समझौते के तहत एक नई अमेरिकी कंपनी बनेगी, जो टेक्सास में स्थापित की जाएगी. इससे 25 हजार नई नौकरियां पैदा होंगी. इसके अलावा अमेरिकी युवाओं की शिक्षा के लिए भी टिकटॉक 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का फंड देगी. टिकटॉक ने कहा है कि इस डील में ओरेकल टेक पार्टनर होगा और वॉलमार्ट कमर्शियल.
ट्रंप की रजामंदी
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इस डील के लिए अपनी रजामंदी दे दी है. ट्रंप ने शनिवार को वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘टिकटॉक आगे बढ़ रहा है. ओरेकल और वॉलमार्ट के बीच डील हो रही है, जिससे एक नई कंपनी बनेगी. इसके लिए 100 प्रतिशत सुरक्षा दी जाएगी. वे एक अलग क्लाउड (डेटा) का इस्तेमाल करेंगे साथ ही बेहद कड़ी सुरक्षा का भी. ‘
पिछले महीने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने टिकटॉक और वीचैट को 15 सितंबर तक बैन करने का आदेश दिया था. साथ ही कहा था कि ये तब तक बैन रहेंगे, जब तक इनका मालिकाना हक अमेरिका के हाथों में नहीं आ जाता. अब ये मियाद 27 सितंबर तक बढ़ा दी गई है.
शनिवार को ट्रंप ने कहा, ‘वे (टिकटॉक) शिक्षा के लिए 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान देंगे. हम लोग अमेरिकी युवाओं की शिक्षा के लिए एक बड़ा फंड बना रहे हैं. ‘
अमेरिका के लिए अच्छा सौदा
ट्रंप ने कहा, ‘हम देखेंगे कि यह (सौदा) होता है या नहीं, लेकिन वैचारिक रूप से मुझे लगता है कि यह अमेरिका के लिए बहुत अच्छा सौदा है. वे करीब 25 हजार लोगों की नियुक्ति करेंगे और टेक्सास का हिस्सा बनेंगे. यह बिल्कुल नई कंपनी होगी. इसका किसी दूसरे देश से कोई लेना-देना नहीं होगा. इसका चीन से भी कोई नाता नहीं होगा. यह पूरी तरह सुरक्षित होगी.’
राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक शानदार डील होगी. टेक्नोलॉजी दुनिया में किसी भी चीज से बेहतर है. इससे हमारे देश में काफी नौकरियां और पैसा आएगा. हर साल अरबों डॉलर के टैक्स का भुगतान किया जाएगा. हर साल लाखों यूजर्स आएंगे और वे खुश होंगे.’
ट्रंप ने कहा, टिकटॉक का नाम वही रहेगा. इस डील को मेरा समर्थन है. अगर ऐसा होता है तो यह शानदार होगा. यह अमेरिका के लिए भी शानदार डील है. वे बहुत जल्द सौदे के पूर्ण दायरे की रिपोर्ट देंगे, लेकिन यह पूरी तरह से ओरेकल और वॉलमार्ट द्वारा नियंत्रित किया जाएगा.