अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि वह चीन के पासपोर्ट में कुछ विवादित क्षेत्रों को उसकी सीमा में दिखाने वाले चीन के नये 'विवादित' मानचित्र का समर्थन नहीं करता है.
इस विवादित मानचित्र के कारण भारत और चीन के बीच राजनयिक संकट पैदा हो गया है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा, 'नहीं, इसे समर्थन नहीं है. जैसा कि आप जानते हैं, दक्षिण चीन सागर में हमारा रूख यह बना हुआ है कि इन मुद्दों पर आसियान और चीन जैसे संबंधित पक्षों के बीच वार्ता जरूरी है और आप जानते हैं कि एक पासपोर्ट पर तस्वीर इस बात को नहीं बदलती.'
इस मुद्दे से जुड़े सवालों के जवाब में नुलैंड ने कहा कि उनकी समझ यह है कि कुछ मौलिक अंतरराष्ट्रीय मानक हैं जिनका पासपोर्ट पर पालन किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि तकनीकी कानूनी मामले के तौर पर इस मानचित्र का इस बात से कोई संबंध नहीं है कि अमेरिकी वीजा जारी होने या अमेरिका में प्रवेश के लिए पासपोर्ट वैध है या नहीं.