
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. वह मंगलवार को मैनहट्टन कोर्ट में पेश हो सकते हैं. पिछले हफ्ते मैनहट्टन ग्रैंड ज्यूरी कोर्ट ने उन पर एडल्ट स्टार को चुपके से पैसे देने के आरोप तय किए थे. आरोप है कि ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान अडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे दिए थे. ट्रंप अमेरिका के ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं, जो आपराधिक मुकदमे का सामना कर रहे हैं.
ट्रंप सोमवार को अपने प्राइवेट प्लेन से न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. उनकी मंगलवार को कोर्ट की सुनवाई के बाद फ्लोरिडा के अपने रिसॉर्ट वापस लौटने की योजना है. फ्लोरिडा में वह मंगलवार रात को अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे.
इससे पहले ट्रंप (76) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि था, "मैं सोमवार को दोपहर 12 बजे मार-ए-लागो से न्यूयॉर्क के लिए रवाना होऊंगा. चाहे विश्वास करें या नहीं मैं मंगलवार सुबह कोर्ट जाऊंगा. अमेरिका को ऐसा नहीं होना था."
ट्रंप मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश होंगे. वह पहले राष्ट्रपति हैं, जिन पर मंगलवार को सुनवाई के दौरान आपराधिक मुकदमा चलेगा. हालांकि ट्रंप ने एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (44) को पैसे दिए जाने के आरोपों से इनकार किया है.
ट्रंप मंगलवार को दोपहर 2.15 बजे (भारतीय समयानुसार रात 11.45 मिनट) पर जज जुआन मर्चेन के समक्ष पेश होंगे. हालांकि, ट्रंप के वकीलों का कहना है कि उनके मुवक्किल दोषी नहीं ठहराए जाएंगे. ट्रंप कोर्ट में पेशी के बाद वापस फ्लोरिडा लौट जाएंगे, जहां मंगलवार रात वह अपने आवास पर लोगों को संबोधित करेगे.
एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को दी गई रकम के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप घिर गए हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए ट्रंप आत्मसमर्पण भी कर सकते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप किस केस में फंसे हैं
अभी डोनाल्ड ट्रंप जिस मामले में फंसे हैं, वह साल 2016 में उनके राष्ट्रपति बनने से ठीक पहले का है. आरोप है कि ट्रंप ने एडल्ट स्टार को अपना मुंह बंद रखने और अपने साथ अफेयर होने की बात सार्वजनिक न करने के एवज में 1.30 लाख डॉलर का भुगतान किया था. एडल्ट स्टार स्टॉर्मी का आरोप है कि ट्रंप ने नेवादा में एक सेलेब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान उन्हें अपने होटल रूम में बुलाया था और उन्हें टीवी स्टार बनाने का वादा किया था.
राष्ट्रपति ट्रंप के तत्कालीन वकील माइकल कोहेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से एक महीने पहले अक्टूबर 2016 में एडल्ट स्टार स्टॉर्मी को इस बड़ी रकम का भुगतान किया था. यहां तक सब ठीक था और यह कानूनी तौर पर किसी अपराध की श्रेणी में नहीं आता, लेकिन जब डोनाल्ड ट्रंप ने वकील कोहेन को इसका भुगतान किया तो इसे उनकी कानूनी फीस के तौर पर दिखाया था. इसे दस्तावेजी हेरफेर का मामला माना जा रहा है और न्यू यॉर्क में यह बड़ा अपराध है. ट्रंप के वकील रहे माइकल कोहेन यह स्वीकार कर चुके हैं कि उन्होंने ट्रंप के कहने पर यह अपराध किया था.
क्या ट्रंप 2024 का चुनाव लड़ सकते हैं?
हां. इसमें अमेरिकी संविधान उनकी मदद करेगा. संविधान के मुताबिक, ट्रंप को एडल्ट स्टार वाले मामले में सजा/जुर्माना भी हो जाए तब भी उनके राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ट्रंप 2024 राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने औपचारिक अभियान को जारी रख सकते हैं. अमेरिकी संविधान के मुताबिक अमेरिका में जन्मा कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र कम से कम 35 साल हो या फिर वो कम से कम 14 सालों से अमेरिकी नागरिक हो, राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकता है. विशेषज्ञों के मुताबिक ट्रंप को आपराधिक आरोपों का सामना करते हुए अपने राष्ट्रपति अभियान को जारी रखने में कोई कानूनी बाधा नहीं है भले ही उन्हें जेल हुई हो.
कौन हैं स्टार्मी डेनियल्स
एडल्ट फिल्मों की स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स का असली नाम स्टेफनी ग्रेगरी क्लिफोर्ड है. इनका जन्म 17 मार्च 1979 में लुइसियाना में हुआ. स्टॉर्मी लुइसियाना में पली बढ़ीं और हाई स्कूल के दौरान उन्होंने पैसा कमाने के लिए स्ट्रिप क्लबों में काम करना शुरू कर दिया था. बचपन में उनके माता पिता का तलाक हुआ और फिर मां ने ही उन्हें पाला था. एक रिपोर्ट के मुताबिक नौ साल की उम्र में एक वृद्ध व्यक्ति द्वारा स्टॉर्मी का यौन शोषण किया गया था. साल 2000 में स्टॉर्मी मेन स्ट्रिप डांसर बन चुकी थीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात डेवॉन मिशेल से हुई. मिशेल ही उन्हें एडल्ट फिल्मों की ओर ले गईं और इसके बाद डेनियल्स की एडल्ट फिल्म अमेरिकन गर्ल्स 2 आई. स्टॉर्मी कई फेमस मैग्जीन के लिए शूट कर चुकी हैं. इनमें प्लेबॉय, हस्लर, पेंटहाउस, हाई सोसाइटी, जीक्यू और एफएचएम शामिल हैं.
क्या है ट्रंप और एडल्ट स्टार डेनियल्स की कहानी
ट्रंप और स्टॉर्मी की कहानी शुरू होती है साल 2006 से. इसी साल की गर्मियों में नेवादा में चैरिटी बेस्ड सेलिब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट हुआ था. यहीं ट्रंप ने एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से मिले थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने टूर्नामेंट के बाद स्टॉर्मी को अपने होटल सुइट में बुलाया था. एक्ट्रेस कमरे में पहुंचीं तो ट्रंप ने उन्हें टीवी पर शो में लाने का वादा किया था.
स्टॉर्मी का कहना है कि इस दौरान दोनों फिजिकल हुए थे. उस वक्त ट्रंप की उम्र करीब 60 साल थी और स्टॉर्मी 27 साल की थीं. हालांकि ट्रंप, स्टॉर्मी डेनियल्स के दावों को हमेशा नकारते रहे हैं. इसके बाद 2016 के चुनावों से पहले अपने वकील माइकल कोहेन के जरिए उन्होंने स्ट़ॉर्मी डेनियल्स के 1.30 लाख डॉलर की रकम का भुगतान किया और कहा कि अपना मुंह बंद रखो.